scriptमाकपा नेता का रक्तरंजित शव बरामद, हत्या का संदेह | deadbody of a cpim leader recovered. | Patrika News

माकपा नेता का रक्तरंजित शव बरामद, हत्या का संदेह

locationकोलकाताPublished: Apr 18, 2019 03:35:36 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– दक्षिण 24 परगना जिले में पाथरप्रतिमा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर इलाके से स्थानीय माकपा नेता का रक्त रंजित शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अजय कुमार अग्रवाल है।

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

माकपा नेता का रक्तरंजित शव बरामद, हत्या का संदेह

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले में पाथरप्रतिमा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर इलाके से स्थानीय माकपा नेता का रक्त रंजित शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अजय कुमार अग्रवाल है। वे पाथरप्रतिमा ब्लॉक के सक्रिय माकपा नेता थे। बुधवार तडक़े उसके घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब के पास से उसका शव पाया गया। उसके सिर पर गहरी चोट और शरीर के विभिन्न हिस्सों में कटे के निशान पाए गए। मृतक के परिजनों और स्थानीय माकपा नेताओं का दावा है कि राजैनतिक कारणों की वजह से उनकी हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात अजय जिला स्तर पर पार्टी की ओर से आयोजित कर्मी सम्मेलन में हिस्सा लेकर घर लौटे थे। रात के 9 बजे के करीब एक फोन आने पर वे घर से निकले, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उनके परिजन चिंतित हो गए और उन्हें तलाशना शुरू कर दिया। अजय के दोस्तों से भी बात की गई पर कोई भी उनके बारे में जानकारी नहीं दे सका। इसी बीच तडक़े 3 बजे के करीब एक स्थानीय व्यक्ति ने उसके शव को तालाब के पास पड़ा हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन और स्थानीय माकपा नेताओं ने हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हाथ रहने का संदेह व्यक्त किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार की दोपहर माकपा नेता योगेश्वर राव के नेतृत्व में माकपा समर्थकों ने पाथरप्रतिमा थाने का घेराव किया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की उपयुक्त जांच की जाएगी और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो