scriptबंगाल में शराबबंदी की मांग को लेकर सडक़ पर उतरे लोग | Demand for alcohol prohibition in Bengal | Patrika News

बंगाल में शराबबंदी की मांग को लेकर सडक़ पर उतरे लोग

locationकोलकाताPublished: Dec 17, 2018 09:57:33 pm

– प्रदर्शनकारी हाथ में झाड़ू लेकर शामिल हुए

Kolkata West Bengal

बंगाल में शराबबंदी की मांग को लेकर सडक़ पर उतरे लोग

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में शराबबंदी की मांग को लेकर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले लोगों ने सोमवार को कोलकाता में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के झुंड में हाथ में झाड़ू लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। शराबबंदी की मांग करने वाले का जुलूस इंटाली के रामलीला पार्क से शुरू हुआ। जुलूस राज्य सचिवालय (नवान्न) जाना था, लेकिन धर्मतल्ला के रानी रासमणि रोड में पुलिस ने रोक लिया। फिर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नवान्न जाकर अपनी मांग के समर्थन में सरकार को ज्ञापन सौंपा। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव मोहम्मद शाहनवाज अली ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रत्येक ब्लॉक और प्रत्येक गांव में शारब की दुकानें खोल रही है। यह सरासर गलत है। शराब मानव स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए नुकसानदेह है। इसे बंद किया जाना चाहिए। जब पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी हो सकती है तो बंगाल में क्यों नही? जब तक शराबबंदी नहीं होगी राज्य में अवैध देशी शराब का कारोबार बंद नहीं होगा। लोग मरते रहेंगे। समाज को नुकसान होते रहेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में जहरीली देशी शराब पीने से एक महिला समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। सिलीगुड़ी में भी दो लोगों की मौत की घटना घटी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो