scriptबंगाल में भाजपा के टिकट की मांग बढ़ी | Demand for BJP ticket increased in Bengal | Patrika News

बंगाल में भाजपा के टिकट की मांग बढ़ी

locationकोलकाताPublished: Feb 18, 2019 06:23:15 pm

Submitted by:

Manoj Singh

उम्मीदवारों के चयन के लिए 19 को होगी बैठक
बैठक में केन्द्रीय नेता भी होंगे शामिल, अंतिम फैसला करेंगे अमित शाह
 
 

kolkata BJP

बंगाल में भाजपा के टिकट की मांग बढ़ी

पश्चिम बंगाल भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरने के साथ ही राज्य में पार्टी के लोकसभा टिकिट की मांग काफी बढ़ गई है। जिलों से आने वाले पार्टी नेताओं की भीड़ से मध्य कोलकाता स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सरगर्मियां तेज होने के साथ ही उम्मीदवारी के दावेदारी करने वाले पार्टी नेताओं के आवेदनों का भरमार होता जा रहा है। राज्य के कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश भाजपा के समक्ष अनगिनत पार्टी नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी ठोका है।
कोलकाता

पश्चिम बंगाल भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरने के साथ ही राज्य में पार्टी के लोकसभा टिकिट की मांग काफी बढ़ गई है। जिलों से आने वाले पार्टी नेताओं की भीड़ से मध्य कोलकाता स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सरगर्मियां तेज होने के साथ ही उम्मीदवारी के दावेदारी करने वाले पार्टी नेताओं के आवेदनों का भरमार होता जा रहा है। राज्य के कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश भाजपा के समक्ष अनगिनत पार्टी नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी ठोका है। अभी तक एक ही संसदीय क्षेत्र के लिए चार से ले कर सात नेताओं ने खुद को पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए आवेदन किया हैं और पार्टी के टिकट की मांग इतनी है कि अभी भी आवेदनों के आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा के टिकट के लिए अनेक नाताओं ने आवेदन किया है और अभी भी आवेदन आ रहे हैं। इनमें से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 19 फरवरी को कोलकाता में बैठक बुलाई गई है। बैठक में पार्टी के केन्द्रीय नेता भी शामिल होंगे। बैठक में आवदन करने वाले नेताओं की सूची तैयार करने से ले कर चुनाव जीताऊ उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट दिल्ली भेजा जाएगा, जिस पर अंतिम फैसला अमित शाह करेंगे। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार बंगाल में भाजपा के दो ही सीटिंग उम्मीदवार हैं। इस लिए वर्ष 2014 के लोकसभा में हारे हुए पार्टी उम्मीदवारों के अलावा अन्य पार्टी नेता पार्टी का टिकट के लिए खुद को उपयुक्त उम्मीदवार होने का दावा ठोक रहे हैं। खुद को उपयुक्त उम्मीदवार होने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के नेता आवेदन के साथ ही अपनी विशेषताओं और उपलब्धियों की लम्बी-चौड़ी फेहरिस्त भेज रहे हैं। बैठक में उनकी सत्यता की जांच करने आवेदन करने वाले और योग्य नेताओं की सूची तैयार की जाएगी। सूची तैयार करते हुए देखा जाएगा कि एक ही संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारी के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले नेताओं में से किसकी छवि अच्छी है और वह कितना लोकप्रिय है। चुनाव जीतने में वह सक्षम है या नहीं।- उम्मीदवारों की सूची में होंगे चमकपिछले बार की तरह इस लोकसभा चुनाव में भाजपा फिल्म जगत और दूसरे क्षेत्र के नामी-गिरामी हस्तियों को मैदान में उतार कर चमक पैदा करेगी। भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले ऐसे कुछ हस्तियों ने आवेदन भी किया है, जिस पर 19 फरवरी को होने वाली बैठक में चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मीडिया में बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के कुछ कलाकारों के भाजपा में शामिल होने की खबर आई थी। – आसनसोल से ही बाबुल लड़ेंगे चुनावइस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोष ने इस दिन केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का चुनाव क्षेत्र बदले जाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल में ही हैं। वे वहां अच्छा कर रहे हैं। लेकिन कुछ समस्या होने के कारण केन्द्रीय मंत्री सुरिन्दर सिंह अहलुवालिया अपना चुनाव क्षेत्र दार्जिलिंग नहीं जा रहे हैं। लेकिन वे वहां के पार्टी और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के नेताओं के साथ बराबर संपर्क में हैं। उन्होंने गोजमुमो के भाजपा के साथ होने का दावा करते हुए कहा कि अधिकारिक तौर से अभी भी गोजमुमो भाजपा के साथ है। विनय तमांग पार्टी के बहिष्कृत नेता है। तृणमूल कांग्रेस जबरदश्ती उन्हें गोजमुमो का नेता बता रही है, लेकिन पहाड़ के लोग उन्हें स्वीकार नहीं की है। दार्जिलिंग से भाजपा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो