script

मंदिर पर हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर निकाला जुलूस

locationकोलकाताPublished: Aug 07, 2018 10:49:10 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

जोड़ाबागान मोड़ पर नूतन बाजार के व्यापारियों ने किया पथावरोध

kolkata west bengal

मंदिर पर हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर निकाला जुलूस

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के नूतन बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में गत मंगलवार को प्रमोटर के गुटों की ओर से तोडफ़ोड़ की घटना के 7 दिन बाद भी पुलिस इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को नूतन बाजार के व्यापारियों ने जगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार टेनेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जुलूस निकाला। जुलूस मनोज सिंह पराशर के नेतृत्व में निकाला गया। इसमें शामिल सैकड़ों व्यापारियों ने घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग एवं अविनाश सोनकर की पुलिस की ओर से पिटाई के विरोध में जोड़ाबागान चौराहे पर पथावरोध भी किया। पथावरोध 20 मिनट तक चला और बाद में जोड़ाबागान थाना प्रभारी सरल कुमार मित्रा के आश्वासन पर अवरोध हटा। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात की, जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपराधियों के प्रति कार्रवाई का आश्वासन दिया। पराशर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार गत मंगलवार को प्रमोटर के समर्थकों ने पुलिस शह पर मंदिर में तोडफ़ोड़ की कोशिश की वह निदंनीय है। उन्होंने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। इस मौके पर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनाथ दास, उपाध्यक्ष सुकुमार सोनकर, प्रदीप सोनकर, धनंजय दत्ता व अन्य उपस्थित थे।

सीकर नागरिक परिषद ने की नुक्कड़ सामान्य चिकित्सा शिविर में सेवा
कोलकाता. सीकर नागरिक परिषद की ओर से रविवार को हरिजन कल्याण संघ, गरचा में ३१वें निशुल्क नुक्कड़ सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। परिषद के प्राणपुरुष और रूपा के चेयरमैन प्रहलादराय अग्रवाल ने शिविर के सेवा कार्यों का निरीक्षण किया। परिषद के अध्यक्ष एमिरेट्स घनश्याम प्रसाद सोभासरिया ने कहा कि सेवा कार्यों में परिषद के कार्यकर्ता उमंग-उत्साह से सहयोग में जुटे हैं। परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार जालान और परिषद सचिव रविशंकर सीकरिया ने सदस्यों का स्वागत किया। चिकित्सा शिविर डॉ. बाबूलाल अग्रवाल (नेत्र चिकित्सक) के सहयोग से आयोजित हुआ। इसमें नेत्र-दंत परीक्षण, बीपी, पल्स, शुगर और वजन आदि की जांच कर दवाएं दी गई। सीकर भवन के समीप इस सप्ताह १८५० पथचारियों को खिचड़ी (महाभोग) वितरित किया गया। संयोजक नवनीत सोढ़ानी ने बताया कि २०७ लोगों की जांच की गई। शिविर में ५९ दंत परीक्षण हुआ। १२७ लोग चश्मायोग्य पाए गए, जिसमें ९७ को मौके पर ही चश्मा दिए गए और २ ऑपरेशन योग्य पाए गए। धर्मचंद जैन, महेश किल्ला, कमल बागड़ोदिया, गोपाल सीकरिया, मदन छाजड़, आशीष झुनझुनवाला, मंजू अग्रवाल और डॉ. खुश्बू कुमारी गुप्ता आदि का सक्रिय योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो