scriptडेंगू: बंद घरों के ताले तोड़ सफाई की तैयारी | Dengue: Preparing to clean the closed houses | Patrika News

डेंगू: बंद घरों के ताले तोड़ सफाई की तैयारी

locationकोलकाताPublished: Aug 29, 2018 10:48:03 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पार्षदों की मौजूदगी में हो बंद घरों की सफाई : अतीन घोष, डेंगू को लेकर कोलकाता नगर निगम सजग

kolkata west bengal

डेंगू: बंद घरों के ताले तोड़ सफाई की तैयारी

कोलकाता

महानगर में डेंगू को मात देने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में महानगर के विभिन्न वार्डों में मौजूद असंख्य बंद घरों से डेंगू के मच्छर न पनपे, इसे लेकर निगम ने बंद घरों के ताले तोड़कर सफाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गत वर्ष ही केएमसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से धारा ५४६ के तहत नया कानून लागू किया गया। इस कानून के तहत स्थानीय पुलिस कर्मियों की मौजूदगी एवं दो स्थानीय साक्ष्य की उपस्थिति में निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी बंद मकान का ताला तोड़कर मच्छर रहित दवाइयों का छिड़काव करेंगे और गंदगी की सफाई करेंगे। इसके साथ ही मकान के नाले इत्यादी की भी सफाई की जाएगी। सफाई कार्य पूरा होते ही निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मकान में नया ताला लगाकर उसकी चाबी स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप देंगे। यह पूरी प्रक्रिया में साक्ष्य और पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है ताकि आने वाले दिनों में उक्त मकान का मालिक चोरी अथवा सामान की गुमशुदगी का आरोप निगम कर्मियों पर न लगा सके। हालांकि इससे पूर्व निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को जिस बंद मकान से डेंगू के मच्छर फैलने की आशंका होगी उसमें धारा ४९६ ए के तहत नोटिस चिपकाना होगा उसके बाद ही कदम उठाना होगा। इस कानून के लागू हुए १ साल से अधिक हो जाने के बाद भी इसमें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। मकान मालिकों के आरोपों के डर से निगम के स्वास्थ्य कर्मी व पुलिसकर्मी अपने जिम्मदारियों से पीछे हट रहे हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए एमआईसी(स्वास्थ्य) अतीन घोष चाहते हैं कि सभी वार्डों के पार्षद सामने आए। वे निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को इस कार्य में मदद करें ताकि उनका डर दूर हो जाए। एमआईसी घोष ने कहा कि पार्षदों की मौजूदगी रहने से निगन कर्मी बंद घरों का ताला तोडऩे से नहीं हिचकेंगे और अपनी जिम्मदारी भी सही से निभाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उक्त बंद मकान की सफाई होने वाले खर्च को मालिकों से टैक्स में जोड़ कर ले लिया जाएगा। उनके अनुसार महानगर के विभिन्न वार्डों और बोरो स्तर में फिलहाल यह कार्य चल रहा है। पार्षदों की मदद मिलने से इस कार्य में और अधिक सफलता हासिल होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो