script

जन्मांध पुत्र और आर्थिक तंगी से अवसादग्रस्त महिला ने की आत्महत्या

locationकोलकाताPublished: Sep 22, 2018 05:52:48 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर थाना इलाके में एक वृद्धा ने मकान से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे उसका जन्मांध पुत्र व आर्थिक तंगी मुख्य कारण बताया जा रहा है।

Kolkata, West Bengal, India

जन्मांध पुत्र और आर्थिक तंगी से अवसादग्रस्त महिला ने की आत्महत्या

 

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के ठाकुरपुकुर थाना इलाके में एक वृद्धा ने मकान से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे उसका जन्मांध पुत्र व आर्थिक तंगी मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतका के शव को बारमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्वाभाविक मौत का मामला दायर करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम सुमिता विश्वास (70) है। शुक्रवार की सुबह उसके शव को बहुमंजिले मकान के नीचे से बरामद किया गया। वृद्धा के सिर पर गहरी चोट लगी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्धा ने मकान के ऊपरी तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। लोगों के मुताबिक, बेटे के अंधेपन और घर की आर्थिक तंगी की वजह से वह पिछले कई सालों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त थी। इससे पहले भी उसने कई बार विभिन्न तरीकों से आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार उसे कोई न कोई बचा लेता था। सूत्रों के अनुसार वृद्धा का बेटा जन्म से ही अंधा है। पति की मौत के बाद वृद्धा ने अपनी छोटी बेटी की शादी कर दी। उसके बाद से वह आर्थिक तंगी से जुझ रही थी। बीच-बीच में बेटी थोड़ा-बहुत आर्थिक मदद कर दिया करती थी, लेकिन उससे उनका गुजर-बसर हो पाना सभंव नहीं हो पा रहा था। आए दिन नई परेशानियों को सामने पाकर वह पूरी तरह से टूट चुकी थी, आखिरकार उसने यह दर्दनाक कदम चुन लिया।
———————————————————————

तालाब से वृद्धा का शव बरामद, हत्या की आशंका

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा थाना क्षेत्र के पश्चिम सुरेंद्रनगर इलाके में एक वृद्धा का शव तालाब से बरामद किया गया। मृतका का नाम सरोजनी दास(80) है। शुक्रवार की तडक़े स्थानीय लोगों ने उनका शव उनके घर से थोड़ी दूर स्थित एक तालाब में देखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वृद्धा के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्धा के गले में एक दुपट्टा बंधा हुआ था। उन्हें संदेह है कि किसी ने पहले उनकी हत्या की और फिर उन्हें तालाब में फेक दिया। इस बारे में मृतका के बेटे और बहू से पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो