कोलकाता

देवश्री महतो व नितुन सरकार अव्वल

– सभी केंद्रीय विद्यालयों में पाया प्रथम स्थान – 96.2 फीसदी अंक पाकर नितुन विज्ञान में टॉपर

कोलकाताJul 15, 2020 / 07:58 pm

Rajendra Vyas

देवश्री महतो व नितुन सरकार अव्वल

कोलकाता. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कुल 97.8 फीसदी अंक पाकर केंद्रीय विद्यालय काशीपुर की कला संकाय की छात्रा देवश्री महतो नेे टॉप किया। वहीं विज्ञान संकाय से नितुन सरकार 96.2 फीसदी अंक पाकर अव्वल रहे। केंद्रीय विद्यालय काशीपुर के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार दूबे ने बताया कि दोनों ही बचपन से शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हैं। दोनों हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
देवश्री महतो ने बताया कि वे आंचलिक सभी केंद्र विद्यालयों में प्रथम स्थान पर है। देवश्री आगे इतिहास लेकर पढऩा चाहती है। उनके माता पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं। वहीं विज्ञान संकाय के नितुन सरकार ने बताया कि उनकी माता तंद्रा सरकार और पिता निहार रंजन सरकार दोनों के कारण ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी मां सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर कार्यरत हैं और उनके पिता निहार रंजन सरकार एक मेटरनिटी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट के पद पर हैं। उनका कहना है कि वह भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहेंगे। कहीं ना कहीं घरवालों का प्रभाव पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी इच्छा है कि भविष्य में कुछ अच्छा करें। वहीं वाणिज्य संकाय से अनिर्वाण चटर्जी ने 91.6 फीसदी अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया।

Home / Kolkata / देवश्री महतो व नितुन सरकार अव्वल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.