script

ममता बताए वह भारत के पक्ष में या पाक के साथ

locationकोलकाताPublished: Feb 20, 2019 08:21:09 pm

Submitted by:

Manoj Singh

दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री पर किया पलटवार कहा, राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने का डर दिखा रही है मुख्यमंत्री
 

kolkata

ममता बताए वह भारत के पक्ष में या पाक के साथ

पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप के जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन से सवाल किया कि वे पाकिस्तान के पक्ष में या भारत के। उन्होंने मुख्यमंत्री पर राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने का डर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने विभिन्न राजनीति नेताओं को जनता की देश भक्ति भावनाओं के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को खुद अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की चेतावनी भी दी।
कोलकाता
पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप के जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन से सवाल किया कि वे पाकिस्तान के पक्ष में या भारत के। उन्होंने मुख्यमंत्री पर राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने का डर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने विभिन्न राजनीति नेताओं को जनता की देश भक्ति भावनाओं के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को खुद अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री बनर्जी पर वार करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी केन्द्र सरकार से कुलवामा आतंकी हमले के बारे में जवाब मांग रही है और जब सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कठोर से कठोर कदम उठाने का प्रस्ताव लाया तो सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बाधा डाला। उसके बाद ममता बनर्जी के मोर्चे में शामिल होने वाले दलों के सांसदों ने इसका विरोध किया। ममता बनर्जी बताए वे किसके पक्ष में हैं- पाकिस्तान के या भारत के पक्ष में। साथ ही उन्होंने जावब देते हुए कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तान के प्रति ममता बनर्जी का सॉफ्ट कॉर्नर है। वे इस दिन कोलकाता स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री पर वार जारी रखते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ये केन्द्र सरकार से पुलवामा आतंकी हमला होने का कारण पूछ रहे है। पूछ रहे है कि यह हमला कैसे हो गया, इसमें किसकी गलती है। लेकिन देश की जनता सवाल नहीं पूछ रही हैं, बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास कर उनसे आतंकी हमले का बदला लेने की मांग कर रही है। उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार बदला लेगी। इससे पहले राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के शासन में भी ऐसी घटनाएं हुई, लेकिन जनता ने उनसे बदला लेने की मांग नहीं की। भाजपा पर देश में युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने का लगाए गए आरोप के जवाब में दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में देश में देश प्रेम की ऐसी उन्माद फैली है, जो पहले कभी भी नहीं देखी गई है। इन दिनों लोगों में पहले से अधिक देश प्रेम देखा जा रहा है। लोग गली-गली में देश का झण्डा ले कर पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में लाखो-लाखों लोग राष्ट्रीय झण्डा ले कर सडक़ पर आ कर भारत माता की जय बोल रहे है। देश प्रेम के जनजागरण से ममता बनर्जी सहित उनके मोर्चा में शामिल होने वाले नेता आतंकित हो गए हैं। जो लोग युद्ध जैसी स्थिति होने का डर दिखा रहे हैं वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश भक्ति से लोगों का ध्यान बटाना चाहते हैं। दिलीप घोष ने कहा कि ऐसे लोग केन्द्र सरकार से पुलवामा आतंकी हमले होने का कारण पूछ रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि किसकी गलती से यह घटना हुई। लेकिन देश की जनता सवाल नहीं पूछ रही है। इसकी अवश्य जांच होगी और गलतियों को सुधारा जाएगा। तृणमूल कांग्रेस की सरकार की तरह इसे दबाया नहीं जाएगा। इसकी जांच भी शुरू हो गई है। लेकिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा के धूलागढ़, उत्तर 24 परगना जिले के हाजीनगर, मालदह जिला के कालियाचक में साम्प्रदायिक दंगे हुए। लोगों मारे गए, घरों में आग लगा दी गई और सम्पत्ति नष्ट किया गया, लेकिन ममता बनर्जी ने किसी भी घटना की जांच नहीं कराई। इन घटनाओं के लिए कौन दोषी है, इसका अभी तक पता चल पाया। ममता बनर्जी खुद के राज्य की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है। बांग्लादेश सीमा से सटे देश की सीमा पर कटीला तार लगाने के लिए ममता बनर्जी जमीन नहीं दे रही हैं और केन्द्र से सवाल पूछ रही हैं। – जन भावना विरोधी बयान से बचें नेतादिलीप घोष ने लोगों में जगी देश प्रेम की भावना के खिलाफ विभिन्न पार्टियों के नेताओं और लोगों को बयान देने से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नेता जन भावनाओं के खिलाफ बयान देने से बचें। अगर वे देश विरोधी बयान देते है तो उन्हें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी पड़ेगी, क्योंकि देश की जनता गुस्से में है और वह कुछ भी कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी और कहा कि देश विरोधी काम करने वालों पर वे हमला नहीं करें, बल्कि पुलिस से शिकायत करें।

ट्रेंडिंग वीडियो