scriptमहावीर सेवा सदन से खुशियां भरी जिंदगी में लौटे दिव्यांग | divyang got artificial wquipments AT KOLKATA | Patrika News

महावीर सेवा सदन से खुशियां भरी जिंदगी में लौटे दिव्यांग

locationकोलकाताPublished: Nov 04, 2018 11:05:22 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

125 दिव्यांगों को मिला कृत्रिम अंग

kolkata

महावीर सेवा सदन से खुशियां भरी जिंदगी में लौटे दिव्यांग

कोलकाता. महावीर सेवा सदन के सेवामंदिर में रविवार को उपकार फाउंडेशन के सौजन्य से सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 125 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। महावीर सेवा सदन के अध्यक्ष विजय चोरडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने सदन की स्थापना से अबतक के सेवाकार्यो की जानकारी देकर सदन की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। सदन के संरक्षक रतनलाल पारेख ने कहा कि दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें नया जीवन देने से बढक़र ईश्वरीय सेवा दूसरी और नहीं हो सकती। उपकार फाउंडेशन के तरफ से सुमित शेक्सेरिया ने कहा कि सेवामंदिर में निस्वार्थ भाव से हो रहे सेवाकार्यों को देख खुशी होती है। इस मौके पर महावीर सेवा सदन के उपाध्यक्ष एमएल नाहटा, सचिव आरएस सिंघी, सलाहकार समिती के सदस्य संतोष दुगड़ व सदन के चिकित्सा निदेशक वीके नेवटिया मौजूद थे। संचालन संयुक्त सचिव हमीरमल सेठिया ने किया।इससे पहले मानव सेवा संस्थान कोलकाता के तत्वाधान में पांच दिवसीय पंचम निशुल्क जयपुर फुट कैलीपर्स वितरण शिविर का शुभारम्भ हुआ था। समाजसेवी घनश्यामनाथ कच्छावा ने संस्थान के प्रयासों की सरहाना की। समन्वयक माणकचन्द सराफ ने बताया कि आनन्दमल विमलादेवी भूतोडिया चैरिटेबल ट्रस्ट लाडनूं/कोलकाता के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में समाजसेविका कमला सिंघी सहभागिता निभाई। 20 नवम्बर को स्व. थानमल मनुदेवी सुराणा की पुण्यस्मृति में सुमेरमल गुलाब सुराणा कोलकाता के सौजन्य से ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने शिविर का अवलोकन करते हुए कृत्रिम पैर निमार्ण की प्रक्रिया देखी। संस्थान उपाध्यक्ष रणजीतसिंह सिंघी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मरूदेश संस्थान के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, प्रदीप सराफ, कपिलदेव माटा, रामेश्वरलाल माली आदि उपस्थित थे। संचालन मंगलाराम गुर्जर ने किया। महावीर सेवा सदन कोलकाता की टीम शिविर में दिव्यांगों के पैर का नाप लेकर हाथों-हाथ उनके कृत्रिम पैर तैयार कर रही है। जिससे से कृत्रिम पैरों के लिए दिव्यांगों को पैसे खर्च कर अब जयपुर या अन्य स्थानों पर जाने से निजात मिली है। निशुल्क रूप से आयोजित इस शिविर में कोलकाता से आई टीम के अधिकतर सदस्य विकलांग ही है, जो अपने दिव्यांग भाईयों के लिए कृत्रिम पैर तैयार कर रहे हैं। टीम के चीफ टैक्नीशियन पप्पू शाह, तीस बरसों से जयपुर फुट बना रहे सहयोगी राधेश्याम राव, प्रवीर पण्डित, रामजी राय, विमल दास, संदीप सिद्धार्थ, मंगलन कोरी आदि दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो