डॉक्टर बनकर ठगी, तीन गिरफ्त में
- निशुल्क नेत्र जांच शिविर में ले रहे थे पैसे

बनगांव . उत्तर 24 परगना के बनगांव माधवपुर गांव में तीन फर्जी डाक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विप्लव कुमार मण्डल, गौतम श्रीवास्तव तथा जगतनारायण श्रीवास्तव है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वयं सेवी संस्था की ओर से माधवपुर गांव में गुरुवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की गतिविधियों को देखने पर लोगों को संदेह हुआ। निशुल्क शिविर होने का दावा करने के बाद भी लोगों से पैसे लिए जा रहे थे। लोगों ने डॉक्टरों से उनका रजिस्ट्रेशन नम्बर पूछा तो तीनों गोलमोल जवाब देने लगे। उसके बाद तीनों को बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, पूछताछ की तो तीनों ने स्वीकार किया कि तीनों डॉक्टर नहीं है। तीनों आरोपी गाईघाटा के रहने वाले है। तीनों के पास किसी भी प्रकार का कोई अनुभव नहीं है। बनगांव थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज