scriptहावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव पर पेयजल सेवा विस्तार | Drinking water service extension on the annual festival of Howrah Welf | Patrika News
कोलकाता

हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव पर पेयजल सेवा विस्तार

11 वीं जलवाहिनी का लोकार्पण, सेवा सदन का कार्य प्रगति पर

कोलकाताApr 22, 2018 / 10:43 pm

Rabindra Rai

kolkata west bengal
हावड़ा. सामाजिक संस्था हावड़ा वेलफेयेर ट्रस्ट का 19वां वार्षिकोत्सव रविवार को पेयजल सेवा के विस्तार व पानी के महत्व, संरक्षण व जलदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ सम्पन्न हुआ। हावड़ा के शरत सदन में आयोजित कार्यक्रम में शंकर मठ रामराजातल्ला के कार्यकारी मठाधीश डॉ. प्रज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान नारायण स्वयं जल में निवास करते हैं, इसलिए हम कह सकते हैं कि जहां जल है वहां स्वयं नारायण है। जहां जल के रूप में नारायण विद्यमान है वहां आनंद ही आनंद है। उन्होंने सत्यनारायण खेतान के नेतृत्व में जल को जन-साधारण तक पहुंचाने के सेवा कार्य को अनुकरणीय बताया। अध्यक्षता भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने करते हुए समाज में आडम्बर के रूप में फैल रही कुरीतियों का उल्लेख किया। प्रधान वक्ता हिंदुस्तान क्लब अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। इस अवसर पर ट्रस्ट के जलसेवा के विस्तार में सहभागी 11वीं जलावहिनी के प्रदाता एआईसी स्टील प्रालि. के दिनेश अडुकिया को स्मृति चिन्ह और अंग व भेंटकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी दीनदयाल गुप्ता, बनवारी लाल सोती, दिनेश-विवेक अडुकिया, विजय बेरीवाल, भीकमचंद तापडिय़ा, श्याम सुंदर डोकानिया, इंद्रसेन जिंदल, गोपीराम केडिया, सुशील कुमार मिश्रल, धर्मपाल प्रेमराजका, जगदीश गोयल आदि
ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थति दर्ज कराई। हावड़ा वेलफेयेर ट्रस्ट प्रमुख सत्यनाराण खेतान (मामाजी) ने बताया कि ट्रस्ट की पहले से मौजूद 10 जलवाहिनी कोलकाता-हावड़ा के आसपास के जलाभाव ग्रस्त इलाकों में नित्य जल आपूर्ति में पिछले 19 वर्षों से सक्रिय हैं। आयोजन का आकर्षण रवीन्द्र केजरीवाल रविÓ रचित नृत्य नाटिका ‘जल ही जीवनÓ की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति रही। खेल जगत में उम्दा प्रदर्शन कर बंगाल का नाम देश में रोशन करने वाले 19 दिव्यांग खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। राजवीर गोयल, अनिल गोयल, शंकरलाल हाकीम, सुरेश कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल (एल रोड), गिरीश माधोगढिय़ा, किशनलाल बारासिया, दिनेश माधोगढिय़ा, शिवकुमार अग्रवाल, संजय खेमका, मनोज गोयल, राजकुमार बंसल आदि का सहयोग रहा। संचालन सच्चिदानन्द पारीक ने किया।

Home / Kolkata / हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव पर पेयजल सेवा विस्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो