scriptदत्ताबाद, मध्यमग्राम और आमडांगा में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन शुरू | Dry run of covid vaccination starts in Dattabad, Madhyamgram and Amdan | Patrika News

दत्ताबाद, मध्यमग्राम और आमडांगा में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन शुरू

locationकोलकाताPublished: Jan 03, 2021 09:31:14 am

Submitted by:

Renu Singh

– तीनों जगह 25 – 25 वोलेंटियर ले रहे भाग

दत्ताबाद, मध्यमग्राम और आमडांगा में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन शुरू

दत्ताबाद, मध्यमग्राम और आमडांगा में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन शुरू

कोलकाता
राज्य के तीन केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शनिवार को चल रहा है जिसमें कम से कम 75 स्वास्थ्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पूर्वाभ्यास सुबह नौ बजे दत्ताबाद और मध्यग्राम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उत्तर 24 परगना जिले में अामडांगा ग्रामीण अस्पताल में शुरू हुआ। अधिकारी ने बताया, च्च्तीन केंद्रों पर कम से कम 75 लोग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए उनसे अपने नाम पंजीकृत करवाने को कहा गया है। इस पूर्वाभ्यास के बाद कम से कम आधे घंटे तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी।ज्ज् यह राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास असल टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ होने से पहले अधिकारियों की इससे संबंधित तैयारियों का आकलन करने के लिए किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके। इससे पहले टीकाकरण का पूर्वाभ्यास पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात में 28 तथा 29 दिसंबर को हो चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो