scriptबेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, एक के पिता ने दूसरे छात्र को पीटा | Due to a sit-in, two students clash in school | Patrika News

बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, एक के पिता ने दूसरे छात्र को पीटा

locationकोलकाताPublished: Jul 10, 2019 03:34:07 pm

Submitted by:

Renu Singh

– नदिया के तेहट्ट जाकिर हुसैन मदरसा की घटना

kolkata west bengal

बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, एक के पिता ने दूसरे छात्र को पीटा

कोलकाता
नदिया के तेहट्ट स्थित जाकिर हुसैन मदरसा में बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद के बाद एक छात्र के पिता पर दूसरे छात्र की पिटाई का आरोप सामने आया है। बताया जाता है कि सोमवार को कक्षा 11वीं के छात्र नूर सलीम व 9वीं कक्षा के एक छात्र के बीच विवाद हुआ। नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने पिता को सारी बात फोन कर बता दी। उसके पिता सईफुल शेख स्कूल में पहुंच गए व नूर को बुरी तरह पीटा। स्कूल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी रोकने की कोशिश की पर उसके पिता को नहीं रोक पाए। इस घटना की खबर जैसे ही नूर के परिजनों को लगी तो वो भी स्कूू ल पहुंचे। इस घटना को लेकर पूरे स्कूल में तनाव फैल गया। उस समय स्थानीय लोग भी स्कूल के समाने प्रदर्शन करने लगे। गेट को तोडक़र अंदर जाने की कोशिश करने लगे। उनका आरोप कि मदरसे में लम्बे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं लेकिन मदरसा प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए लोग मदरसे में घुसकर मारपीट का साहस दिखा रहे हैं। परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जाते देख मदरसे के अधिकारियों ने तेहट्ट थाने में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। अभिभावकों ने मांग की कि इस घटना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के पिता को सजा दी जाए, मदरसा के प्रधानाध्यापक ने आरोपी को नूर सेलिम से माफी मांगने का आदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो