पार्थ और अनुव्रत की दुर्गापूजा कटेगी जेल में, दोनों की जमानत याचिकाएं खारिज
कोलकाताPublished: Sep 22, 2022 12:21:06 am
Teachers recruitment scam : शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री partha chatterjee (पार्थ चटर्जी) और मवेशी तस्करी के मामले (cattle smuggling case) में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष anuvrat mandal (अनुव्रत मंडल) की दुर्गापूजा जेल में ही मनानी पड़ेगी। दोनों नेताओं की जमानत याचिका खारिज करते हुए अलग- अलग अदालतों ने उन्हें पांच अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


पार्थ चटर्जी और अनुव्रत मंडल
Teachers recruitment scam : शिक्षक भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री partha chatterjee (पार्थ चटर्जी) और मवेशी तस्करी के मामले (cattle smuggling case) में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष anuvrat mandal (अनुव्रत मंडल) की दुर्गापूजा जेल में ही मनानी पड़ेगी। दोनों नेताओं की जमानत याचिका खारिज करते हुए अलग- अलग अदालतों ने उन्हें पांच अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले सीबीआइ ने पार्थ चटर्जी को अलीपुर की अदालत में पेश किया। जांच एजेंसी ने उन्हें फिर से हिरासत में लेेने का आवेदन नहीं किया। उनके वकील ने जमानत की याचिका लगाई। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआइ के वकील ने अदालत से कहा कि पार्थ मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले में अभी कई विषयों की बाकी है। इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। जरूरत पडऩे पर मामले के जांच अधिकारी जेल जाकर उनसे पूछताछ करेंगे। वहीं पार्थ के वकील ने कहा कि सीबीआइ उन्हें अपनी हिरासत में लेने के बजाए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग कर रही है। इसलिए वे अदालत से दरखास्त करते हैं कि पार्थ को जमानत दे दी जाएगी। उनके मुवक्किल की उम्र 70 साल है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने पार्थ चटर्जी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।