जरूरतमंद छात्रों के लिए अर्थ जुटा रही दुर्गापुर एनआईटी
कोलकाता

दुर्गापुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए धन जुटाने के अभियान की शुरुआत की है ताकि वे ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रख सकें क्योंकि संस्थान ने कोविड-19 महामारी की वजह से 2020-2021 सत्र के सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है। संस्थान की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि इस फैसले (कक्षाओं का परिचालन पूरी तरह से ऑनलाइन करने के) ने मौजूदा बैच के युवा विद्यार्थियों के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है जिनमें से कई कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और इंटरनेट के जरिये जुड़े रहने के लिए लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदने का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। बयान में कहा गया, च्च्एनआईटी दुर्गापुर इन विद्यार्थियों को आईटी उपकरण और ब्रॉडबैंड/ इंटरनेट संपर्क मुहैया कराने और पढ़ाई जारी रखने के लिए ट्यूशन एवं अन्य शुल्कों का भुगतान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।ज्ज् संस्थान ने कहा कि यह अहम है कि डिजिटल विभाजन को पाटा जाए क्योंकि यह मौजूदा महामारी में कई विद्यार्थियों के भविष्य के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि संस्थान ने कोष एकत्र करने के लिए अभियान शुरू किया है और पुरातन छात्रों का आह्वान किया है कि वे सामने आएं और योगदान दें ताकि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सके और उनके सपनों को पूरा करने में आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बन सके।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज