scriptपर्यावरण प्रबंधन पर पूर्व रेलवे की परिचर्चा | East Railway Debate on Environmental Management | Patrika News

पर्यावरण प्रबंधन पर पूर्व रेलवे की परिचर्चा

locationकोलकाताPublished: Jun 07, 2019 04:33:58 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

west bengal

पर्यावरण प्रबंधन पर पूर्व रेलवे की परिचर्चा

पूर्व रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को फेयरली प्लेस में पर्यावरण प्रबंधन पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक एसएस गहलोत, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रजनीश अरोड़ा सहित कई विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। संगोष्ठी को संबोधित करते एस.एस. गहलोत ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी के जीवन यापन के लिए पृथ्वी को उपयुक्त स्थान बनाने के लिए प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी है कि वो पर्यावरण को बचाने पर जोर दे। इसके साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन, जीवाश्म ईंधन का जलना और ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक आपदाओं के कारण पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की ओर कदम उठाए जाएं। उन्होंने पूर्व रेलवे के प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल को कम करने और नवीकरणीय ऊर्जा, जल पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन, जल निकायों के निर्माण, वनों के विकास और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आदि के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के निरंतर प्रयास करने चाहिए। अतिथि वक्ताओं में आईआईएसडब्ल्यूबीएम के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ, झुमुर बिस्वास ने वायु प्रदूषण और पर्यावरण पर बातें कहीं। एज़्योर पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनिल कुमार ने ऊर्जा के गैर-पारंपरिक मोड़ और ईईएसएल के क्षेत्रीय हेड संदीप भारत ने सेमिनार में इलेक्ट्रिक वाहन पर एक प्रस्तुति दी। अतिरिक्त महाप्रबंधक एस.एस. गहलोत इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए उत्कृष्ट योगदान करने वाले रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के चयनित बैंड को सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो