कोलकाताPublished: Oct 12, 2023 05:46:48 pm
Mohit Sabdani
रानीगंज। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज (Raniganj) कोयला क्षेत्र (Coal mine) में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की एक कोयला खदान (Coal mine) में बुधवार दोपहर जमीन धंसने से कम से कम तीन लोगों की मौत (three dead) हो गई और चार अन्य के लापता होने की खबर सामने आ रही है। घटना से लोगों में आक्रोश हैं और बीजेपी विधायक (BJP MLA) अग्निमित्रा पॉल भी विरोध में रात भर धरने पर बैठी रहीं। ECL Coal mine collapse in Raniganj in Paschim Bardhaman three dead BJP MLA made allegations
यह घटना रानीगंज (Raniganj) में ईसीएल (ECL) की नारायणकुरी खदान (Coal mine) में हुई। बुधवार देर रात से शुरू हुए ऑपरेशन के बाद गुरूवार सुबह तीन शव बरामद किये गए। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (सेंट्रल) एस.एस.कुलदीप ने बताया कि खदान (Coal mine) के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।