कोलकाताPublished: Oct 12, 2023 07:21:38 pm
Mohit Sabdani
कोलकाता। नौकरी के बदले नकदी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी (ED) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजिरा (Rujira) से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। कोलकाता (Kolkata) के साल्ट लेक इलाके में केंद्र सरकार कार्यालय परिसर में स्थित निदेशालय के कार्यालय में दोपहर करीब 11 बजे पूछताछ शुरू की गई जो शाम 7 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हुई। इससे पहले ईडी (ED) ने अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से भी शिक्षक भर्ती घोटाले के सम्बन्ध में पूछताछ की थी।
ED interrogated TMC leader Abhishek Banerjee wife Rujira for 8 hours in Kolkata
कंपनी में रुजिरा (Rujira) की भूमिका पर संदेह
दरअसल ईडी (ED) सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कर्मचारियों की नियुक्तियों में हुई कथित अनियमितताओं में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही है। ईडी (ED) के अधिकारियों ने बताया कि एक निजी फर्म-लीप्स एंड बाउंड्स को कथित तौर पर स्कूल नौकरियों घोटाले के लिए रिश्वत मिली थी। रुजिरा (Rujira) कंपनी की पूर्व निदेशक हैं, जबकि पति अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) सीईओ हैं।