scriptकोलकाता में आठ ठिकानों पर ईडी के छापे | ED raid in Kolkata | Patrika News

कोलकाता में आठ ठिकानों पर ईडी के छापे

locationकोलकाताPublished: Dec 14, 2018 02:40:46 pm

– विदेशी विनिमय मुद्रा और हवाला रैकेट: ५०-६० अधिकारियों ने ली तलाशी
– पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट, बड़ाबाजार में अभियान, विदेश मुद्रा, कागजात जब्त

kolkata west bengal

कोलकाता में आठ ठिकानों पर ईडी के छापे

कोलकाता

कोलकाता में बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से विदेशी मुद्रा विनिमय की सूचना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महानगर के 8 ठिकानों पर छापेमारी की। केन्द्रीय जांच एजेन्सी के 50-60 अधिकारियों ने टीमों में बंट कर एक साथ पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट, बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पार्क स्ट्रीट के मार्कस स्क्वायर में चार विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्रों में छापेमारी की गई। वहां से बड़े पैमाने पर बांग्लादेश सहित कई देशों की मुद्रा जब्त की गई है। न्यू मार्केट इलाके के विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्र से भी विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। इधर पोस्ता इलाके में हवाला कारोबार के संदेह में एक जने के कार्यालय मे छापेमारी की गई है। छापेमारी में भारी मात्रा में कागजात भी जब्त किए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार सेन्ट्रल इंटेलिजेन्स ब्यूरो की सूचना पर उक्त अभियान शुरू किया गया। केन्द्रीय जांच एजेन्सी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले सेन्ट्रल इंटेलिजेन्स ब्यूरो की ओर से एक पत्र भेज कर सूचना दी गई थी कि कोलकाता के विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्रों से बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से विदेशी मुद्रा का विनिमय किया जा रहा है। पत्र में इस तरह का गोरखधंधा करने वाले कुछ केन्द्रों के नाम का भी उल्लेख किया गया था। इस सूचना के बाद से ईडी अधिकारी अलर्ट हो गए। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि और भी कई विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्र रडार पर हैं। उन पर भी छापेमारी की जाएगी। केन्द्रीय एजेन्सी महानगर के समस्त विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्र पर नजर रख रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो