West Bengal: शिक्षाविदों को बनना चाहिए छात्रों का रोल मॉडल : राज्यपाल
- वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होने को लेकर कुलपतियों के खिलाफ संज्ञान लेने की बात दोहराई

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सोमवार को कहा कि राज्य के शिक्षाविदों को छात्रों का रोल मॉडल बनना चाहिए। राज्यपाल का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति उनके द्वारा बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर ट्वीट करते हुए राज्यपाल ने लिखा कि आज मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। वह महान शिक्षाविद थे। उन्हें श्रद्धांजलि। हमारे कुलपतियों को उनकी सलाह पर ध्यान देना चाहिए। अब्दुल कलाम कलाम ने कहा था कि शिक्षाविदों को छात्रों के बीच शोध, रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की भावना की क्षमता का निर्माण करना चाहिए और उनका रोल मॉडल बनना चाहिए।
कोरोना संकट के समय जहां छात्रों को शिक्षा के प्रति दिशा दिखाया जाना चाहिए वहां कुलपति राज्यपाल के तौर पर कुलाधिपति के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। हालात सामान्य होने के बाद इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के शिक्षण संस्थानों को राजनीतिक पिंजरे में कैद करने का आरोप लगा चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज