scriptअब तक 63, डेंगू ने कहां-कहां मारा डंक? जानिए | EFFECT OF DENGU IN WEST BENGAL HOOGHLY DISTRICT | Patrika News
कोलकाता

अब तक 63, डेंगू ने कहां-कहां मारा डंक? जानिए

EFFECT OF DENGU IN WEST BENGAL HOOGHLY DISTRICT—पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका 23 वार्ड में अब तक 63 शिकार, प्रशासन और पालिका को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं, बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत
 

कोलकाताOct 21, 2019 / 09:50 pm

Shishir Sharan Rahi

अब तक 63, डेंगू ने कहां-कहां मारा डंक? जानिए

अब तक 63, डेंगू ने कहां-कहां मारा डंक? जानिए

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के 23 वार्ड में DENGU–डेंगू का डंक कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। अब तक यहां 63 लोग डेंगू के शिकार हुए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और पालिका को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। हालांकि आधिकारिक तौर पर डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है पर दुर्गापूजा बीत जाने के बाद भी डेंगू का आतंक कम नहीं हुआ। श्रीरामपुर शहर और आसपास स्थित सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों में अज्ञात ज्वर से पीडि़त मरीजों की भरमार है। कुछ मामलों में ब्लड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से इलाके के लोग काफी भयभीत है। लोगों की शिकायत है कि डेंगू को लेकर पालिका प्रशासन उदासीन है। इलाके में गंदगी का अम्बार हैस अब तक एतिहातन कोई भी कदम नहीं उठाये गए। न कोई जागरूकता अभियान चलाया गया। स्थानीय निवासी मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि अकेले श्रीरामपुर नगरपालिका के 23 वार्ड में 50 से ज्यादा लोग डेंगू से पीडि़त हैं। वार्ड 23 में कई ऐसे परिवार हैं जिसके सभी सदस्य डेंगू से पीडि़त हैं। इलाके में डेंगू महामारी का रूप लेता जा रहा है। डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन खामोश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो