scriptहावड़ा और हुगली में भी रही ईद की रौनक | eid was celebrated in bengal | Patrika News

हावड़ा और हुगली में भी रही ईद की रौनक

locationकोलकाताPublished: Jun 06, 2019 06:48:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

एक-दूजे को गले लगा पेश की भाईचारे की मिसाल, देश-दुनिया में अमन शांति की मांगी दुआ

kolkata

हावड़ा और हुगली में भी रही ईद की रौनक

हावड़ा. हुगली. ईद का चांद मंगलवार को दिखने के बाद बुधवार को हावड़ा और हुगली जिले में ईद की रौनक रही। जगह-जगह ईद-उल-फितर के मौके पर रोजेदारों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और देश-दुनिया में अमन शांति की दुआ मांगी। इसके साथ ही ईद का चांद देखने के बाद 1 महीने से चल रहा रमजान का पाक महीना आज खत्म हो गया। रमजान के पूरे महीने मुस्लिम समुदाय ने बिना कुछ खाए पिए रोजा रखा। हावड़ा की तमाम मस्जिदों में लोगों ने नमाज अता की। हुगली जिले के रिसड़ा में बुधवार सुबह नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने ईद का त्योहार एक दूसरे से गले लग मनाया और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की कामना की गई। श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी रिसड़ा के बड़ी मस्जिद पहुंचे और मुस्लिम भाइयों से गले मिल उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर नन्हे-बच्चों में काफी उल्लास का माहौल रहा। जगह जगह कार्यक्रम के आयोजन के साथ सडक़ों पर आकर्षक लाइट से सजावट की गई। साथ ही लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर अमन-शांति बनाए रखने की दुआ की। हुगली के इमामबाड़ा में सैकड़ों समाजजनों ने नमाज अचा किया। चंदननगर के उर्दी बाडार, रिसड़ा, सेवड़ाफूली, चाम्पदानी के मस्जिदों व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने बड़ी संख्या में बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे नए-नए लिबास में एक-दूसरे के गले मिल ईद की बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो