West Bengal-गोलाबाड़ी ट्रैफिक कार्यालय परिसर से मिले आठ ताजा बम
कोलकाताPublished: Oct 12, 2022 11:33:27 pm
यह भी पुलिस कार्यालय परिसर ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां अपराधियों पर नकेल कसने वाले नहीं बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण करने वाले पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी बैठते हैं। इस कार्यालय के परिसर से ताजा बम मिलना बेहद चिंताजनक है।


West Bengal-गोलाबाड़ी ट्रैफिक कार्यालय परिसर से मिले आठ ताजा बम
इलाके में मचा हडक़ंप
-सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय कोलकाता . यह भी पुलिस कार्यालय परिसर ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां अपराधियों पर नकेल कसने वाले नहीं बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण करने वाले पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी बैठते हैं। इस कार्यालय के परिसर से ताजा बम मिलना बेहद चिंताजनक है।
हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी थाने के ट्रैफिक गार्ड कार्यालय के समीप मैदान में आठ बमों के मिलने से बुधवार को हडक़ंप मच गया। पुलिस का कहना है कि यह बम पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त किए गए थे। यह कहकर पुलिस ने पाला झाड़ लिया। जबकि इसको लेकर इलाके में हडक़ंप मचा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे। पुलिस ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर इन बमों को ले जाकर नंदी बागान के समीप भगाड़ में निष्क्रिय कर दिया। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये बम जहां रखे हुए थे वहां चारों तरफ से पुलिस ने गार्डरेल से घेर दिया था, ताकि वहां कोई नहीं जा सके। इन आठों बमों को जमीन पर गड्ढे में रखा हुआ था। ऊपर से बस्ते से ढक दिया गया था। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।