scriptभाजपा नेता के चुनाव प्रचार पर रोक | election campaign ban on bjp leader | Patrika News

भाजपा नेता के चुनाव प्रचार पर रोक

locationकोलकाताPublished: Apr 27, 2019 02:57:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

किसी भी प्रकार की चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे नदिया भाजपाध्यक्ष महादेव—तृणमूल उम्मीदवार महुआ पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

kolkata

भाजपा नेता के चुनाव प्रचार पर रोक

कोलकाता. नदिया जिले के भाजपाध्यक्ष महादेव सरकार के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। अगले 48 घंटे तक महादेव भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान में भाग नहीं ले सकेंगे। कृष्णनगर की एक जनसभा में महादेव ने पिछले दिनों कृष्णनगर की तृणमूल उम्मीदवार महुआ मैत्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। महुआ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग को महुआ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण महादेव पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। राज्य चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि महादेव अगले 48 घंटे तक किसी भी प्रकार की चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतिबंध शुक्रवार 4 बजे से रविवार 4 बजे तक जारी रहेगा। कृष्णनगर लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल को है, जिसके लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा। महादेव जनसभा से लेकर रैली या किसी तरह के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मायावती, नवजेत सिंह सिद्धू पर आपत्तिजनकर बयानबाजी के कारण रोक लगा चुकी है। बंगाल में पहली बार किसी नेता के प्रचार पर रोक लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो