scriptपश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को | Election for the Rajya Sabha seats of West Bengal on 26 March | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को

– चुनाव आयोग ने की घोषणा- राज्य में राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

कोलकाताFeb 25, 2020 / 09:48 pm

Ashutosh Kumar Singh

पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को

पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की पांच समेत पूरे देश की 55 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को होगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को चुनाव की तारीख की घोषणा की गई। तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। सत्तारूढ़ दल ‘तृणमूल कांग्रेस’, भाजपा, कांग्रेस एवं वामदल अपने-अपने उम्मीद्वारों के चयन में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी की ओर से उम्मीद्वारों के नामों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
राज्यसभा में पश्चिम बंगाल की कुल 16 सीटें हैं। इनमें से 5 राज्यसभा सांसदों जोगेन चौधरी, अहमद हसन, के.डी. सिंह, मनीष गुप्ता और ऋतब्रत बनर्जी का कार्यकाल 2 अप्रेल को समाप्त हो रहा है। इनमें पहले चार तृणमूल कांग्रेस के हैं। ऋतब्रत बनर्जी निर्दलीय हैं। सदन में दलगत स्थिति के अनुसार तृणमूल कांग्रेस अपनी सीटों पर जीत के लिए सक्षम है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार चुनाव की सारी प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो