script‘जन-जन तक पहुंचाएं बिजली के नए उत्पादों की जानकारी’ | electra-2019 was inaugrated at kolkata | Patrika News

‘जन-जन तक पहुंचाएं बिजली के नए उत्पादों की जानकारी’

locationकोलकाताPublished: Mar 14, 2019 10:23:42 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कलकत्ता इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन के इलेक्ट्रा-2019 का आगाज

kolkata

‘जन-जन तक पहुंचाएं बिजली के नए उत्पादों की जानकारी’

कोलकाता. बिजली के नए-नए उत्पादों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना चाहिए, ताकि आमलोगों को इसकी जानकारी मिल सके। बदलते जमाने में बिजली के नए-नए उत्पाद बन रहे हैं जो टिकाऊ और सस्ते भी हैं। कलकत्ता इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन (सीडा) की ओर से आयोजित 3 दिवसीय इलेक्ट्रा-2019 के उद्घाटन समारोह में गुरुवार को सांसद सौगत राय ने यह बात कही। राय ने कहा कि नए उत्पादों की जानकारी मिलने से खरीददारों की संख्या बढ़ेगी। कुछ वर्ष पहले तक एलईडी बल्व की जानकारी आमलोगों को नहीं थी। आज लाइटिंग में बदलाव हुआ है और इसमें नए उत्पादों की मुख्य भूमिका है। उन्होंने बिजली व्यवसायियों को उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। हैवेल्स इंडिया के एमडी योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि लघु उद्योगों का काफी महत्व है, जो कंपनी शुरू से लगन के साथ काम करती है, वो आगे बढ़ती है। किसी भी व्यवसाय में लगन जरूरी है। जो ऐसा काम करता है, उसका साथ देना चाहिए। पूर्व विधायक दिनेश बजाज, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, स्वपन बर्मन आदि ने इलेक्ट्रा की सफलता की कामना की। सीडा के अध्यक्ष एचके मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। ट्रेडफेयर को-ऑर्डिनेटर उमाकांत अग्रवाल ने कहा कि 50 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें नई-नई कंपनियां भाग ले रही हैं और बंगाल के अलावा बांग्लादेश सहित पड़ोसी राज्यों के बिजली व्यवसायी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। चंदेश एस मेघानी, आलोक कुमार सिंह, एसआर साहु, दिनेश खेड़वाल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन मिनेश ठक्कर ने किया। संजय कुमार सिंघी, दीप्ती मोदी, हेमन्त बागड़ी, अरविन्द बागमार, सुनील कुमार सिंघी, आनन्द प्रकाश चांदकोठिया, गोपाल दे, सुरेश कुमार सुराना, सुनील सिंघी आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो