कोलकाता

चुनाव में दार्जिलिंग में रहने की विमल गुरूंग की आशा खत्म

कोलकाता

कोलकाताApr 16, 2019 / 08:51 pm

Renu Singh

चुनाव में दार्जिलिंग में रहने की विमल गुरूंग की आशा खत्म

 
 


गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के दो प्रमुख नेता विमल गुरूंग और रोशन गिरी 18 अप्रैल को दार्जिलिंग में होनेवाले लोकसभा चुनाव के वक्त दार्जिलिंग में उपस्थित नहीं रह पाएंगे। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने दोनों नेताओं की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 25 या 26 अप्रैल को सुनवाई करने की बात कही। मंगलवार को ही इसपर सुनवाई होनी थी। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने न्यायाधीश संजीव बनर्जी की खंडपीठ से कहा कि दोनों पर जितने मामले हैं उनकी सुनवाई एक साथ होनी चाहिए। इसके बाद अदालत ने सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल को करने की बात कही। गौरतलब है कि विमल गुरूंग और रोशन गिरी लंबे समय से भूमिगत हैं। उनके खिलाफ हत्या, तोडफ़ोड़, हिंसा के कई मामले दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग में उपस्थित रहने के लिए दोनों नेताओं ने पहले सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नेताओं को कलकत्ता हाईकोर्ट से जमानत लेने को कहा था। पर अग्रिम जमानत पर सुनवाई न पाने के कारण दोनों फिलहाल दार्जिलिंग में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.