scriptमोमो गेम डिजाइन के संदेह में इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार | Engineering student arrested in suspicion of Momo game design | Patrika News
कोलकाता

मोमो गेम डिजाइन के संदेह में इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

सका नाम अरिंदम पात्रा है। केतुग्रामनिवासी अरिन्दम दुर्गापुर के बी.सी. राय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है।

कोलकाताAug 31, 2018 / 11:23 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West Bengal

मोमो गेम डिजाइन के संदेह में इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

– छात्र के मोबाइल पर मौत के गेम का ंिलंक भेजने का आरोप
कोलकाता

पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन मोमो चैलेंज गेम डिजाइन करने के संदेह में पुलिस ने पूर्व बर्दवान जिले से इंजीनियरिंग के एक छात्र को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसका नाम अरिंदम पात्रा है। केतुग्रामनिवासी अरिन्दम दुर्गापुर के बी.सी. राय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है। उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अरिन्दम पर कॉलेज के एक छात्र के मोबाइल पर मोमो चैलेंज गेम का लिंक भेजने का आरोप है। कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र जॉयकिशन ने पुलिस में शिकायत की थी कि अरिन्दम ने मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर उससे इस गेम को खेलने के लिए कहा था। पुलिस अरिन्दम से कड़ी पूछताछ कर रही है। राज्य में इन दिनों मोमो चैलेंज गेम को लेकर आतंक मचा हुआ। कर्सियांग में दो जने की मोमे से मौत की भी बात कहीं जा रही है। उत्तर एवं दक्षिण २४ परगना, जलपाईगुड़ी, बर्दवान समेत विभिन्न जिलों में छात्र/छात्राओं के मोबाइल पर मोमो के लिंक भेजे जाने की घटना सामने आई है। मोमो गेम को लेकर पूरे राज्य में आतंक फैला हुआ है। राज्य पुलिस और सीआईडी मामले की जांच कर रही है। विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मौत के इसे गेम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। छात्रों को इस गेम को नहीं खेलने की नसीहत दी जा रही है। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके गेम खेलने का निमंत्रण मिलने पर पुिलस से संपर्क करने को कहा है। इस गेम में डरावनी सूरत वाली एक लडक़ी है जिसकी गोल-गोल आंखें बाहर निकली हुई हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से इस गेम के लिए निमंत्रण मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। निमंत्रण भेजने वाले की ओर से गेम नहीं खेलने पर खतरनाक परिणाम भुगतने की धमकी दिए जाने की भी बात सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो