scriptउपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव | ension in the area due to dumping of used masks, PPE pests etc. in the | Patrika News

उपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव

locationकोलकाताPublished: Jul 13, 2020 08:39:11 am

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

ई उपयोग किए हुए पीपी कीट, ग्लबस तथा मास्क आदि का ढेर फेंक गए इसके बाद ही स्थानी लोगों का गुस्सा फट पड़ा

उपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव

उपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव,उपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव,उपयोग में किया हुआ मास्क,पीपीई कीट आदि के कचरे का ढेर वार्ड नम्बर 92 में फेंक जाने से इलाके में तनाव


कोलकाता
कोरोना का संकट चारों और नजर आ रहा है। संक्रमण के बढ़ने की गति से लोगों में भय का माहौल है। ऐसे में कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 92 के निकट बाइ पास में रास्ते के किनारे कोई उपयोग किए हुए पीपी कीट, ग्लबस तथा मास्क आदि का ढेर फेंक गए इसके बाद ही स्थानी लोगों का गुस्सा फट पड़ा। उनलोगों गरफा थाने को सूचना दी साथ ही स्थानीय पार्षद को भी इसके बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार वार्ड नम्बर 92 के जीवनान्द सेतु के पूर्व दिशा की ओर बाईपास की बड़ी मात्रा में उपयोग में किया हुआ हुआ पीपीई सहित चिकित्सकीय सामान कोई फेंक गया था। स्थानीय लोगों का कहनाहै कि अप्रेल महीने में भी ऐसा किया गया था। अस्पातल में उपयोग की गई सारी सामग्री को स्थानीय हरे कचरे के डिब्बे में फेंक गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसे उपयोग हो चुकी सामाग्री को यहां फेकने से इलाके में ही कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। गरफा थाने को इस बारे में जानकारी दी गई है साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि वे सीसीटीवी के माध्यम से देखकर पचा लगाए कि कौन है जो यहां पर अस्पातल की उपोयग हो चुकी चीजों को फेंक जा रहा है। वार्ड की पार्षद मधुछन्दा दे को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में निगम के संबंधित कार्यलय को फोन किया गया पर किसी ने नहीं उठाया। ऐसे में कन्ट्रोल रूम में फोन करके जानकारी दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दो बार हो चुकी घटना की फिर से न घटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो