script100 YR OLD GET PASSPORT RENEWED : उम्र 100 पार, 7 समंदर बाकी, पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे होजे | Europe on his mind, 100-year-old uncle gets passport renewed in Kolkat | Patrika News

100 YR OLD GET PASSPORT RENEWED : उम्र 100 पार, 7 समंदर बाकी, पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे होजे

locationकोलकाताPublished: Jul 13, 2019 06:53:55 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

Europe on his mind, 100-year-old uncle gets passport renewed in Kolkat: इस उम्र में एक बार यूरोप सैर की है तमन्ना—–आरपीओ ऑफिस जब पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे तो देख सब हो गए हैरान—-लंबी उम्र का राज—भोजन के बाद थोड़ी से लिकर और लंबी वॉक

kolkata

100 YR OLD GET PASSPORT RENEWED : उम्र 100 पार, 7 समंदर बाकी, पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे होजे

कोलकाता. कोलकाता के आरपीओ ऑफिस में 100 साल के डियोगो होजे फर्नांडिस शुक्रवार को जब अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे। जिन्हें देखकर सब हैरान रह गए। वे एक बार यूरोप जाना चाहते हैं। कोलकाता के क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में जब 100 साल के बुजुर्ग होजे पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पहुंचे तो सभी उन्हें देखकर हैरान हो गए। होजे ने बताया कि वे एक बार यूरोप जरूर जाना चाहते हैं, इसलिए पासपोर्ट रिन्यू कराने आए हैं। उन्होंने इसी साल 2 मार्च को जीवन के 100 साल पूरे किए। होजे अपनी पत्नी मैरी और बेटी बेवर्ली के साथ पहुंचे थे। होजे शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पहुंचे तो उनके लिए स्टॉफ व्हील चेयर लेकर पहुंचा। गोवा में जन्मे होजे कोलकाता जीवन बीमा प्राधिकरण के लिए काम करने आए थे। उनके पहले पासपोर्ट की समय सीमा दिसंबर में समाप्त हो गई थी और वे पासपोर्ट रिन्यू कराना चाहते थे लेकिन परिवार को चिंता थी कि वे ऑफिस की कतार में इंतजार कैसे कर पाएंगे? उनकी बेटी ने आरपीओ चीफ को इसके लिए एक पत्र लिखा और आसानी के साथ पासपोर्ट संबंधी तमाम प्रक्रिया पूरी हो गई। आरपीओ चीफ विभूति भूषण कुमार और उनके साथी होजे की इस भावना से प्रभावित हुए। कुमार ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि होजे ने विदेश जाने के अपने सपने को इस उम्र में भी बरकरार रखा है। होजे अब तक सिर्फ एक बार विदेश बेटे से मिलने बहरीन गए थे। उन्होंने होजे को बताया कि वे अब यूरोप में कहीं भी जा सकते हैं। होजे को फास्ट ट्रैक आधार पर पासपोर्ट जारी किया जाएगा जो अगले सप्ताह उन्हें मिलगा। पुलिस वेरिफिकेशन बाद में किया जाएगा। पासपोर्ट संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद होजे जाते-जाते अफसरों को अपनी लंबी उम्र का राज भी दे गए कि—भोजन के बाद थोड़ी से लिकर और लंबी वॉक।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो