बॉल समझकर बम से खेलते समय विस्फोट, 5 बच्चे घायल
मालदह जिले के कालियाचक थानान्तर्गत गोलापगंज चौकी के गोपालनगर गांव में रविवार को बम को बॉल समझकर खेलते समय हुए विस्फोट में पांच बच्चे जख्मी हो गए। उनकी हालत गंभीर है। उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोलकाता
Published: April 24, 2022 11:57:44 pm
मालदह के गोपालनगर गांव की घटना
कोलकाता. मालदह जिले के कालियाचक थानान्तर्गत गोलापगंज चौकी के गोपालनगर गांव में रविवार को बम को बॉल समझकर खेलते समय हुए विस्फोट में पांच बच्चे जख्मी हो गए। उनकी हालत गंभीर है। उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच में सामने आया है कि बम निखिल साहा नामकव्यक्ति के घर के पीछे रखे हुए थे। खेलते-खेलते वहां पहुंचे बच्चों ने बम उठाए और उनमें विस्फोट हो गया। घायल बच्चों की आयु आठ से 10 साल के बीच बताई जा रही है।
--
पुलिस ने ली तलाशी, दो जार बम बरामद
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की जांच शुरू की। पुलिस को वारदातस्थल के पास से बम से भरे दो जार मिले। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को घटना की जानकारी दी।
--
हांसखाली गैंगरेप मामले में 3 और गिरफ्तार
कोलकाता. हांसखाली गैंगरेप मामले में सीबीआइ ने और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक छह जने गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पहले पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया था। बाकी के चार जनों को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक रविवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी भी तृणमूल कांग्रेस नेता के पुत्र की बर्थडे पार्टी में उपस्थित थे। जिसमें नाबालिग के साथ रेप किया गया था।
--
आज मानवाधिकार आयोग जाएगी भाजपा की टीम
गैंगरेप मामले में पीडि़त परिवार से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करने वाली भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जाएगी। टीम आयोग के चेयरमैन व सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी व अपनी रिपोर्ट देकर कार्यवाई की मांग करेगी। उल्लेखनीय है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की महिला सांसदों और जनप्रतिनिधियों की टीम को घटना की सच्चाई पता लगाने के लिए बंगाल भेजा था। टीम ने अपनी रिपोर्ट नड्डा को सौंप दी है।

बॉल समझकर बम से खेलते समय विस्फोट, 5 बच्चे घायल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
