सड़कों पर उतर जताया विरोध, मौन रैली में उमड़े समाजन
कोलकाताPublished: Dec 25, 2022 12:01:44 am
जैनों को प्राण से प्यारा, सम्मेद शिखर हमारा, 20 जैन तीर्थंकरों का मोक्षधाम है जैन का स्वाभिमान। तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ, तुगलकी नोटिस रद्द करो। वन मंत्रालय होश में आओ आदि नारों के बैनर लिए शनिवार को महानगर में सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के सरकारी फैसले के विरोध में जैन समाज की ओर से मौन शांतिपूर्ण विरोध रैली निकली।


सड़कों पर उतर जताया विरोध, मौन रैली में उमड़े समाजन
सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का विरोध बढ़ा
सम्मेद शिखर हमारा के बैनर के साथ की शिरकत
कोलकाता. जैनों को प्राण से प्यारा, सम्मेद शिखर हमारा, 20 जैन तीर्थंकरों का मोक्षधाम है जैन का स्वाभिमान। तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ, तुगलकी नोटिस रद्द करो। वन मंत्रालय होश में आओ आदि नारों के बैनर लिए शनिवार को महानगर में सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के सरकारी फैसले के विरोध में जैन समाज की ओर से मौन शांतिपूर्ण विरोध रैली निकली। करीब 5 हजार समाजजनों ने दोपहर 12.30 बजे रैली के साथ जब बड़ाबाजार से शुरुआत कर एमजी रोड को पार कर ब्रेबॉर्न रोड की ओर रुख किया तो कुछ पल के लिए महानगर में वाहनों के पहिए थम गए। समाज के लोगों ने ऐलान किया कि जबतक सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का आदेश रद्द नहीं होता तबतक समाज की ओर से विरोध लगातार जारी रहेगा।
--
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रैली बड़ाबाजार दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर रैली कलाकर स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, पगैया पट्टी, ब्रेबॉर्न रोड, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, बेंटिंक स्ट्रीट, धर्मतल्ला मोड़ से होकर रानी रासमणि एवेन्यू के पास सभा के साथ समाप्त हुई। इसके बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ज्ञापन सौंपा गया। बंगाल बिहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र समिति (बीबीओटीसी) की ओर से निकाली गई रैली में सकल जैन समाज कोलकाता, हावड़ा समेत आसपास के हजारों समाजजनों ने भाग लिया।
--
ये उतरे सड़क पर
रैली में बंगाल बिहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र समिति के प्रेसीडेंट भागचंद कासलीवाल, उपाध्यक्ष अजित पंडया, सचिव सुरेश कुमार सेठी कानकी, कोषाध्यक्ष मनोज सरावगी, पीआरओ मनोज जैन इशिका समेत सुुरेंद्र जैन, किशोर पाटनी आदि ने भाग लिया। जबकि उत्तर हावड़ा सकल जैन समाज की ओर से सुशील कुमार पंडया, धीरेंद्र गंगवाल, संजय पाटनी, सुमित सरावगी, बसंत सेठी, रोहित बोहरा आदि ने शिरकत की।
--
पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध
पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के विरोध में रैली निकली। इसमें झारखंड के गिरिडीह जिले स्थित जैन समाज के सबसे पवित्र स्थल सम्मेद शिखर हिल को पूजा स्थल के बजाय पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध जैन समाज कर रहा है।