scriptअग्रसेन कॉलेज लिलुआ में नेत्र परीक्षण | eye check up camp at lilua | Patrika News

अग्रसेन कॉलेज लिलुआ में नेत्र परीक्षण

locationकोलकाताPublished: Mar 29, 2019 10:33:25 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

246 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण—-154 को चश्मा वितरण 10 को

kolkata

अग्रसेन कॉलेज लिलुआ में नेत्र परीक्षण

हावड़ा. अग्रसेन कॉलेज लिलुआ की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा संस्था द उत्तर हावड़ा सेवा समिति (गोपाल भवन, बांधाघाट) की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं सहित अन्य ने नेत्र परीक्षण कराया। अग्रसेन कॉलेज लिलुआ के चेयरमैन महावीर प्रसाद सर्राफ ने कहा कि कॉलेज सर्वोत्तम शिक्षा के साथ ही कला, संस्कृति, सेवा हर क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यरत है और इसलिए नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। गोपाल भवन (बांधाघाट) के प्रमुख संतोष कुमार ढांढनिया ने बताया कि आज बदलते युग में समय-समय पर बच्चों, युवाओं के नेत्रों की जांच बेहद जरूरी हो गई है। नेत्र चिकित्सा प्रभारी रामजी सिंह ने बताया कि डॉ. सुब्रतो साहा, देवव्रत सर्वांजन की देखरेख में 246 लोगों का निशुल्क परीक्षण हुआ जिसमें 154 लोग चश्मा योग्य पाए गए। 10 अप्रेल को चश्मे प्रदान किए जाएंगे। कॉलेज की शिक्षक प्रभारी शोभोनीता दत्ता, मलय सिन्हा राय, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने संचालन व धन्यवाद ज्ञापित किया। गोपाल भवन (बांधाघाट) की ओर से देवाशीष बासु, प्रकाश साव, पंकज गुप्ता, सुमित साव, अमन पाठक, शेख मुफर्जुल सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो