कोलकाता

West Bengal: सीएम ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे पर सबकी नजर

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोमवार 21 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर सबकी नजर टिकी हुई है।

कोलकाताOct 20, 2019 / 04:16 pm

Prabhat Kumar Gupta

West Bengal: सीएम ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे पर सबकी नजर


– आपके बगीचे और आपके पंचायत में प्रशासन योजना को गति मिलने की उम्मीद
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोमवार 21 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर सबकी नजर टिकी हुई है। इसे लेकर एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी तथा दूसरी ओर पार्टी के नेताओं में अप्रत्याशित रूप से तत्परता देखी जा रही है। इस क्रम में 22 को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री की नई घोषणाओं के प्रति अफसरों और नेताओं में उत्सुकता है। बैठक में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरदुआर जिले की संयुक्त समीक्षा होना निर्धारित है। माना जा रहा है कि गत वर्ष शुरू हुई ‘आपके बगीचे में प्रशासन और आपके पंचायत में प्रशासनÓ नामक दो अलग-अलग योजनाओं को गति मिलेगी। 2018 में पंचायतों में बोर्ड गठन होने के बावजूद उक्त योजनाओं पर काम आगे नहीं बढ़ पाया था। धन की कमी के कारण अलीपुरदुआर जिला परिषद निष्क्रिय रही है।
सूत्रों ने बताया कि इस हालत में मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक में अलीपुरदुआर के विकास के बारे में क्या संदेश देती हैं, इसे लेकर अधिकारियों में अफरातफरी है। पिछले साल पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी सफलता मिलने के कारण चाय बागान के विकास पर प्रशासन ने जोर दिया था। आपके बगीचे में प्रशासन नामक योजना शुरू की गई, चाय बागानों से जुड़े इस योजना का अनुकूल असर देखते हुए प्रशासन ने जिला स्तर पर आपके पंचायत में प्रशासन नामक एक अन्य योजना शुरू की। पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के चालसा में अंतिम बार अलीपुरदुआर जिले की प्रशासनिक बैठक की थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.