पश्चिम बंगाल में नकली सॉस कारखाने का भंडाफोड़
- खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लोगो की नकल करके और इसे सॉस की बोतल में डालकर बाजार में बेचा जाता था...

कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ पुलिस थाने की पुलिस ने एक नकली सॉस कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली सॉस बरामद किया। यह नकली सॉस कम गुणवत्ता वाले आटे, सड़े हुए कद्दू, कई रसायन, सड़े हुए तेल आदि से बनाया जाता था। खाद्य प्रसंस्करण विभाग के लोगो की नकल करके और इसे सॉस की बोतल में डालकर बाजार में बेचा जाता था। पुलिस ने शुक्रवार रात को नारायणपुर गांव में स्थित इस कारखाने में छापा मारा और कई हजार बोतल नकली सॉस और सॉस बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस घटना में निजाम मोल्ला और मोहम्मद मोल्ला नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे नकली सॉस को बनाने का धंधा लंबे समय से कर रहे थे।
स्थानीय लोगों का दावा है कि निजाम पिछले दस सालों से यह कारोबार कर रहा है। आरोपी सॉस बनाते थे और उसे विभिन्न होटलों और रेस्तरां में पहुंचाते थे। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज