scriptकिसानों ने वोट के बहिष्कार का किया आह्वान किया | Farmers call for boycott of vote | Patrika News

किसानों ने वोट के बहिष्कार का किया आह्वान किया

locationकोलकाताPublished: Mar 08, 2021 07:18:38 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

किसानों ने ठान ली है कि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे भी किसी नेता को वोट नहीं डालेंगे।

किसानों ने वोट के बहिष्कार का किया आह्वान किया

किसानों ने वोट के बहिष्कार का किया आह्वान किया


मालबाजार
किसानों ने नदी से जमीन बचाने के लिए मालबाजार उपमंडल के नागराकाटा ब्लॉक के लुक्सान पंचायत क्षेत्र में वोट बहिष्कार का आह्वान किया है। किसानों ने शिकायत की कि 2012 में, नहर डिवीजन बांध टूट गया और कालीखोला नदी 200 बीघा जमीन के बीच से बह गई। अब इस नदी के दोनों किनारों से कटाव शुरू हो गया है। ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में 200 बीघा जमीन नदी के गर्भ में चली जाएगी। किसानों ने आगे भी शिकायत की थी। चुनावों के बाद, एक और विधानसभा चुनाव हुआ लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी जमीन बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए इस बार उन्होंने मजबूरी में वोट का बहिष्कार करने का फैसला किया है। किसानों का दावा है कि वे उन्हें वोट देंगे जो अपनी जमीन बचाने के लिए पहल करेंगे। कोई उनकी बात नहीं सुनता तो इलाके के सभी किसान चुनाव का बहिष्कार करेंगे। किसानों ने ठान ली है कि उनकी बात नहीं मानी गई तो वे भी किसी नेता को वोट नहीं डालेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो