script

आर्थिक अभाव: पिता ने किया पढ़ाने से इन्कार, बेटी ने की आत्महत्या

locationकोलकाताPublished: Dec 18, 2018 04:14:41 pm

Submitted by:

Renu Singh

– बंगाल के मालदह जिले की घटना

kolkata west bengal

आर्थिक अभाव: पिता ने किया पढ़ाने से इन्कार, बेटी ने की आत्महत्या

अट्ठारह वर्ष क ी उम्र में पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करने का सपना एक पल में खत्म हो गया। बंगाल के मालदह जिले में आर्थिक अभाव में एक ओर पिता ने बेटी को पढ़ाने से इन्कार किया तो बेटी ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। जिले के कालियाचक थाना इलाके की कबीरनगर निवासी मृतका का नाम मम्पी चौधरी (18) बताया जा रहा है। मम्पी के पिता अजीत चौधरी व माता ज्योत्सना चौधरी दोनों ही बीड़ी बनाते हैं। पति -पत्नी मम्पी को लेकर अपनी ४ संतानों के संसार को मुश्किल से चला पाते थे। मम्पी ने मालदह के राजनगर हाईस्कूल गत 2016 में ही माध्यमिक परीक्षा पास कर ली थी पर उसके बाद उसके पिता आर्थिक अभाव के कारण पढ़ा नहीं पाए। मम्पी को पढऩे की बहुत इच्छा थी। माध्यमिक पास होने के बाद उसके माता पिता ने आश्वासन दिया था कि वे उसे और पढ़ाएंगे। हाल यह था कि जितनी कमाई होती थी वह मूलभूत जरुरतों में ही खर्च हो जाती थी। आए दिन मम्पी के पिता कहा करते थे वे इस साल तो उसका दाखिला जरूर करा देंगे। शनिवार को फिर उसने पिता को कहा कि वे उसे पढ़ाएंगे ना? जब उसके पिता ने जवाब नहीं दिया तो मम्पी चली गई। शनिवार रात उसे उल्टी करते देखा गया तो उसके परिजन स्थानीय चिकित्सा केन्द्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसने एसिड पी लिया है। उसे वहां से स्थानांतरित कर मालदह मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। मम्पी की मौत को लेकर पूरे इलाके में शोक व्याप्त है। मम्पी के पिता ने यह स्वीकार किया कि नहीं पढ़ा पाने के कारण उनकी बेटी मम्पी ने आत्महत्या की है।

ट्रेंडिंग वीडियो