scriptपिता ने नहीं चुकाया कृषि ऋण तो बैंक ने बेटी को रूपश्री की राशि देने से किया इनकार | Father did not repay the agricultural loan, the bank refused to give t | Patrika News

पिता ने नहीं चुकाया कृषि ऋण तो बैंक ने बेटी को रूपश्री की राशि देने से किया इनकार

locationकोलकाताPublished: Feb 19, 2020 03:03:47 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– बेटी अर्जी लेकर बीडीओ के पास पहुंची

पिता ने नहीं चुकाया कृषि ऋण तो बैंक ने बेटी को रूपश्री की राशि देने से किया इनकार

पिता ने नहीं चुकाया कृषि ऋण तो बैंक ने बेटी को रूपश्री की राशि देने से किया इनकार

 

 

पूर्व बर्दवान . पूर्व बर्दवान के जमालपुर कालाड़ गांव में कृषि ऋण नहीं चुका पाने के कारण एक किसान की बेटी को शादी के लिए मिलने वाले रूपश्री के रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे दुखी होकर किसान की बेटी बीडीओ के पास अपनी अर्जी लेकर पहुंची। बाद में राष्ट्रीय बैंक ने अपनी गलती को सुधारते हुए जल्द ही पैसे दे दिए जाने की बात कही।

सूत्रों के अनुसार सिउली मल्लिक की हाल ही में शादी हुई है। आरोप है कि सिउली ने शादी के लिए रूपश्री प्रकल्प के तहत मिलने वाली राशि के लिए बैंक गई थी, पर सिउली के पिता दिलीप मल्लिक कृषि ऋण की राशि बैंक को नहीं लौटा पाए थे। इसलिए राष्ट्रीय बैंक ने रूपश्री प्रकल्प के तहत राशि देने से इनकार कर दिया। इससे दुखी होकर सिउली बीडीओ के पास पहुंची तो प्रशासन हरकत में आ गया। इससे बैंक दबाव में आ गया। इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि वे राशि जल्द ही सौंप देंगे। मालूम हो कि सरकार की ओर से गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए रूपश्री प्रकल्प के तहत 25 हजार रुपए दिए जाते हैं। दिलीप के कृषि ऋण के तहत 45 हजार रुपए बैंक के बकाया थे इसलिए बैंक ने राशि देने से मना कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो