scriptससुर ने कराया विधवा बहू का विवाह | father-in-law organised his vidow daughter-in-law remarriage | Patrika News

ससुर ने कराया विधवा बहू का विवाह

locationकोलकाताPublished: Aug 13, 2019 10:28:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा में ससुर ने पेश की मिसाल-बेटे की मौत के बाद बेटी की तरह की बहू की परवरिश

kolkata

ससुर ने कराया विधवा बहू का विवाह

खडग़पुर. एक ओर जहां समाज में महिला उत्पीडऩ, बहू उत्पीडऩ और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियां लोगों का मनोबल तोड़ रही है, वहीं पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा में एक ससुर ने अपनी विधवा बहू की दोबारा शादी कराकर मिसाल पेश की है। आमतौर पर ससुराल में अगर बहू विधवा हो जाए, तो उसे तरह-तरह के ताने सुनने पड़ते हैं, पर यहां बहू को बेटी मानकर ससुर ने इंसानियत का उदाहरण प्रस्तुत किया। पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थाने के बाड जिशुमार गांव के निवासी मुकुल माइती के बेटे अमित माइती की मौत 8 माह पहले उस समय हुई थी जब मैसूर से घर लौटते समय ट्रेन में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। बेटे की मौत के बाद से मुकुन्द ने अपनी बहू उमा की परवरिश बेटी की तरह की। पांशकुडा स्थित एक मंदिर में मुकुन्द ने मंगलवार को सामाजिक रीति-रिवाज से विधवा बहू की दूसरी शादी श्यामसुंदरपुर गांव के निवासी स्वपन माइती के साथ करा दी। मुकुन्द का कहना है कि उसने 8 माह पहले ससुर की जिम्मेदारी से रिटायरमेंट ले लिया था। आज उसने अपनी बेटी का घर बसा दिया और उसे इसकी खुशी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो