scriptलिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग | Fire in liluah ganji factory | Patrika News
कोलकाता

लिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग

लिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग
दमकल की तीन गाडिय़ों के साथ पहुंचे विभागीय कर्मियों ने आग पर काबू

कोलकाताMar 17, 2019 / 11:11 pm

Nirmal Mishra

kolkata

लिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग

लिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग

हावड़ा
लिलुआ थाना इलाके के चकपाड़ा स्थित गंजी(सूता)कारखाने में रविवार की रात को आग लग गई। दमकल की तीन गाडिय़ों के साथ पहुंचे विभागीय कर्मियों ने आग पर काबू किया। दमकल के अधिकारी ने बताया कि आग करीब पौने नौ बजे के आस पास लगी। पहले स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को पूरी तरह से काबू में किया। इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। घनी बस्ती वाला इलाका होने के कारण आग लगते ही लोग इधर उधर भागने लगे। प्राथमिक जांच के दौरान मिली जानकारी से आग शॉट सर्किट से लगने की आशंका से दमकल ने इंकार नहीं किया है। कारखाने में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जिस समय आग लगी उस समय बारिश भी हो रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आकशीय बिजली से ही कारखाने में आग लगी।

Home / Kolkata / लिलुआ गंजी कारखाने में लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो