scriptहावड़ा के घुसुड़ी में प्लास्टिक गोदाम में आग | fire in plastic godown in howrah | Patrika News

हावड़ा के घुसुड़ी में प्लास्टिक गोदाम में आग

locationकोलकाताPublished: Nov 18, 2018 11:10:39 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

हावड़ा के घुसुड़ी में प्लास्टिक गोदाम में आग
– लोगों में आतंक, घरों से निकले बाहर

kolkata

हावड़ा के घुसुड़ी में प्लास्टिक गोदाम में आग

हावड़ा के घुसुड़ी में प्लास्टिक गोदाम में आग

– लोगों में आतंक, घरों से निकले बाहर

हावड़ा
मालीपांचघड़ा थाना इलाके के घुसुड़ी चाड़ा के समीप जे एन मुखर्जी रोड में रविवार की दोपहर प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने से अफर तफरी मच गई। ४ दमकलों ने आग को बुझा दिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। पहले झोपड़ी में आग लगने की खबर मिली थी। लेकिन जब पहुंचे तो देखा प्लास्टिक का गोदाम था। इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रविवार होने के कारण आग को बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। लोगों ने पहले काला धुआं निकलता देखा। इसके बाद पहुंचे तो देखा कि आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रही है। आग प्लास्टिक की वजह से फैलती जा रही थी। पूरा इलाका काले धुआं से भर गया था। लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कते होने लगी थी। राहत की बात रही कि आग फैली नहीं। घनी बस्ती के बीच यह गोदाम होने के कारण आस पास लोग अपने घरों से सुरक्षित बाहर निकल गए। थाना प्रभारी विश्वजीत बंद्योपाध्याय ने बताया कि आग को सही समय पर दमकल ने बुझा दिया। शिकायत मिलने पर गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
उत्तरपाड़ा में सडक़ दुर्घटना में कार चालक घायल

हुगली
उत्तरपाड़ा थाना इलाके के जी टी रोड पर रविवार को एक ट्रक व कार में टक्कर में कार चालक घायल हो गया है। उसे पहले उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल व बाद में हावड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक ने एक सरकारी कार्यालय की चारदिवारी से टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले की छान बीन की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है। ट्रक ने कार को टक्करमारी या कार ट्रक से जा टकराई। इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। ताकि सच्चाई सामने आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो