scriptफिरहाद हकीम ने किया डे केयर सरकारी सरकारी क्लीनिक का उद्घाटन | Firhad Hakim inaugurated the day care government cleanliness | Patrika News

फिरहाद हकीम ने किया डे केयर सरकारी सरकारी क्लीनिक का उद्घाटन

locationकोलकाताPublished: Jan 23, 2021 09:13:09 am

Submitted by:

Renu Singh

लेगी निःशुल्क डायलसिस की सुविधा

फिरहाद हकीम ने किया डे केयर सरकारी सरकारी क्लीनिक का उद्घाटन

फिरहाद हकीम ने किया डे केयर सरकारी सरकारी क्लीनिक का उद्घाटन

कोलकाता
किडनी से संबंधित या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित जिन्हें डॉयलसिस की आवश्यकता उन्हें अक्सर डॉयलसिस के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। शहर में आम लोगों की सुविधा के लिए कोलकाता नगर निगम प्रशासक फ़िरहाद हकीम ने डायलिसिस सेवा को लोगों के घर-द्वार तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया। बुधवार को उन्होंने कोलकाता के वार्ड नंबर 82, मेयर्स क्लिनिक में ‘डे केयर डायलिसिस सेंटर’ का उद्घाटन किया। इस क्लिनिक में अब से डायलिसिस मुफ्त उपलब्ध होगी। यह पहली बार है कि आम लोगों को नगर पालिका के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र से डायलिसिस सेवा मिलेगी। ‘डे केयर डायलिसिस सेंटर’ के उद्घाटन के बाद फिरहाद हकीम ने कहा कि अब तक, शंभूनाथ पंडित अस्पताल और एसएसकेएम में डायलिसिस रोगियों पर दबाव था। अब से।यदि यह सेवा मेयर्स क्लिनिक में उपलब्ध है, तो इन दोनों अस्पतालों पर दबाव कम हो जाएगा और यह सेवा शहरवासियों की पहुंच के भीतर होगी। उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक में हर दिन 60 रोगियों को डायलसिस किया जा सकता है। फ़िरहाद हकीम ने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस के रोगियों के लिए 16 सीटें और आईसीयू की 4 अतिरिक्त डायलिसिस सीटें हैं।परिणामस्वरूप गंभीर रूप से बीमार रोगियों को भी चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो