script

शिवपुर में प्रमोटिंग को लेकर गोली व बम चले

locationकोलकाताPublished: Dec 08, 2018 09:49:05 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में विवाद- आतंक के साए में आम लोग

kolkata

शिवपुर में प्रमोटिंग को लेकर गोली व बम चले

हावड़ा

शिवपुर थाना इलाके की चाड़ा बस्ती में शुक्रवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में प्रमोटिंग को लेकर हुए संघर्ष हुआ। फायरिंग व बमबाजी से स्थानीय लोग आतंकित हो गए। घटना की सूचना पाकर रैफ व कम्बैट फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। उसके बाद स्थिति सामान्य हुई। दोनों गुट की ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की छान बीन की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर जावेद कुरैशी व स्थानीय पार्षद के पति शमीम अहमद के बीच शुक्रवार की रात को यह संघर्ष हुआ। इलाके में प्रमोटिंग को लेकर इनके बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। जावेद कुरैशी ने आरोप लगाया कि 36 नंबर वार्ड की पार्षद शमीमा बेगम के पति शमीम अहमद ने अपने शार्गिदों संग उसके घर पर हमला कर पथराव किया। बमबाजी की और फायरिंग भी की। जिसकी तस्वीरे सीसीटीवी में कैद है। बार बार हमला के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि शमीम अहमद का कहना है कि जावेद कुरैशी ने ही अपने साथियों के साथ में हमला किया। इस हमले में उनके समर्थक घायल हुए है। गुस्साए लोगों ने हमले के विरोध में ही हमला किया गया बमबाजी की गई। उसके बाद उन्हें फंसाने के लिए सारा आरोप उनपर मढ़ दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस वार्ड में अवैध निर्माण तेजी से हो रहा है उसी को लेकर बार बार इस तरह की घटनाएं घट रही है। हावड़ा नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है नाही पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की जाती है। इस वार्ड प्रमोटिंग को लेकर अक्सर विवाद होता है। इसके लिए मार पीट की घटनाएं घट रही है। ऐसे में पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे।

ट्रेंडिंग वीडियो