scriptBOAT BECAME ONLY ONE TRANSPORT COMMUNICATION: कहां बनी नौका एकमात्र यातायात का साधन? | FLOOD SITUATION IN WEST MEDINIPUR N JHAARGRAM IN BENGAL | Patrika News

BOAT BECAME ONLY ONE TRANSPORT COMMUNICATION: कहां बनी नौका एकमात्र यातायात का साधन?

locationकोलकाताPublished: Aug 19, 2019 05:32:49 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पश्चिम मेदिनीपुर और झाडग़्राम जिले में बाढ़ जैसे हालात—–मकान, सडक़ें खेत पानी में डूबे

kolkata

BOAT BECAME ONLY ONE TRANSPORT COMMUNICATION: कहां बनी नौका एकमात्र यातायात का साधन?

खडग़पुर. पश्चिम मेदिनीपुर और झाडग़्राम जिले में पिछले 3 दिनों से तेज और मूसलाधार बारिश के कारण दोनों जिले में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। सडक़, खेत-खलिहान, मकान बरसाती पानी में डूब गए हैं। खेत और सडक़ें तालाबों मे तब्दील हो चुके हैं। नदी पर बने लकड़ी पुल टूटने से सम्पर्क टूट गया है, जिससे यातायात के लिए नौका ही वर्तमान में इलाके में एकमात्र साधन बन गई है।अनेक इलाकों में जलजमाव होने के कारण लोगो को काफी परेशानियां हो रही। पश्चिम मेदिनीपुर जिला के नारायणगढ, कोशियाडी, चन्द्रकोना, घाटाल सहित कई इलाकों में मकान, सडक़ें खेत पानी में डूब गए हैं। डेबरा, दासपुर के अलीशाहगंज, हसिमपुर, मनसुका गांव में झुमी नदी का पानी प्रवेश करने से खेत और सडक़ें तालाबों मे तब्दील हो चुके हैं। मनसुका गांव मे झुमी नदी पर बना लकड़ी का पुल टूटने से मनसुका गांव का दूसरे गांव का सम्पर्क टूट गया है। लोगों के यातायात के लिए नौका ही वर्तमान में इलाके में एकमात्र साधन बनी है। दूसरी ओर झाडग़्राम जिले मे डुलुंग नदी उफान पर होने पर गिधनी, जामबनी आदि इलाकों में लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। दोनो जिले के अनेक कच्चे मकान टूटने से प्रभावित परिवार सरकारी कार्यालय और स्कूलों में शरणार्थी बने हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो