scriptशादी के बाद 200 घरों में पहुंचाई खा्य सामग्री | Food items delivered to 200 homes after the wedding | Patrika News

शादी के बाद 200 घरों में पहुंचाई खा्य सामग्री

locationकोलकाताPublished: May 13, 2020 08:57:45 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– इच्छा थी कि धूमधाम से होगी शादी

शादी के बाद 200 घरों में पहुंचाया खा्य सामग्री

शादी के बाद 200 घरों में पहुंचाया खा्य सामग्री



अशोकनगर
तालाबंदी के कारण शादी समारोह रद्द कर दिया गया है। इच्छा तो थी कि शादी धूमधाम से करेंगे। इसके लिए पैसे भी जमाए थे पर लॉक डाउन के कारण शादी समारोह को रद्द करना पड़ा। ऐसे में नव विवाहित जोड़े ने 200 परिवार के घरों में खाद्या सामग्री पहुंचाई। उत्तर 24 परगना के अशोक नगर के कचुआ क्षेत्र के निवासी प्रतिमा सरकार और डोला सेन की सोमवार को शादी हुई। नव विवाहित जोड़े ने घर-घर जाकर भोजन पहुंचाया। इससे स्थानीय लोगों ने खुशी जताई। डोला व प्रतिम दोनों ही स्कूल में शिक्षक है। दुल्हन डोला सेन एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक है और दूल्हा प्रतिमा सरकार एक निजी स्कूल में कार्यरत है। दोनों के ही परिवार वालों की अच्छा थी कि शादी बहुत धूमधाम से करेंगे उसकी तैयारी भी की गई थी। पर कोरोना के कारण सारी इच्छाओं पर पानी फिर गया। ऐसे में शादी समारोह के लिए जमाएं पैसों से दो सौ परिवार के लिए खाद्य सामग्री नव दम्पती ने घर-घर जाकर पहुंचाई। इलाके के लोगों ने दोनों के इस प्रयास की सराहना करते हुए खुश रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो