scriptCORONA ALERT: Food items distributed to the needy-जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरित | Food items distributed to the needy | Patrika News

CORONA ALERT: Food items distributed to the needy-जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरित

locationकोलकाताPublished: Apr 03, 2020 02:47:32 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

CORONA ALET IN BENGAL_ Food items distributed to the needy, प्रेम मिलन ने बांटी जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री, 500 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित

CORONA ALERT: Food items distributed to the needy-जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री  वितरित

CORONA ALERT: Food items distributed to the needy-जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री वितरित

कोलकाता. कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी के अभावग्रस्त लोगों के लिए सामाजिक सेवा संस्था प्रेम मिलन 7 दिनों से सेवा में जुटी हुई है। इसी क्रम में कोलकाता म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड 45 अन्तर्गत डलहौजी, ओल्ड पोस्ट्ट ऑफिस स्ट्रीट, इंडियन एक्सचेंज पैलेस आदि इलाकों में प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सर्राफ के मार्गदर्शन में करीब 500 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई। वार्ड 45 के पार्षद संतोष पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के लोग जूझ रहे हैं। इस महामारी की वजह से कई गरीबों को खाना नसीब नहीं हो रहा। इसीलिए उन लोगों तक खाना पहुंचाना हमारा दायितव है।
वार्ड 20 के पार्षद विजय उपाध्याय के नेतृत्व में काशी दत्ता स्ट्रीट, बीके पाल एवेन्यू में भी खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। पार्षद विजय उपाध्याय ने संस्था के सेवा कार्यो की तारीफ की। समाजसेवी महेश शर्मा ने कहा कि इस महामारी में प्रेम मिलन जो सेवा कर रहा तारीफ के काबिल है। चंद्रकांत ने कहा कि 300 परिवारों को 5 किलो चावल, 1किलो दाल,2 किलो आलू, 5 पैकेट सोयाबीन, मिर्च मसाला आदि उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर भोला यादव, पंकज सोनकर, हरिप्रकाश सोनी, विकाश सर्राफ, विशाल सर्राफ ,मनोज जायसवाल, दीपक लाटा, दीपक बंसल, आकाश अग्रवाल, निदीश अग्रवाल,अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो