script

पटाखे रहित स्वस्थ दीपावली के लिए पदयात्रा

locationकोलकाताPublished: Nov 03, 2018 10:23:51 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन लिलुआ का आयोजन

kolkata

पटाखे रहित स्वस्थ दीपावली के लिए पदयात्रा


कोलकाता./लिलुआ. आजकल देश में दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसमें दीपावली पर पटाखों से निकलने वाले धुएं भी शामिल हैं। इससे लोगों का जीवन दूभर हो रहा है। इसी ज्वलंत समस्या पर शनिवार को अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन लिलुआ के गाइड विंग की तरफ से पटाखे रहित स्वस्थ दीपावली के प्रति लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के लिए महावीर चौक तक पदयात्रा निकाली गई। प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव ने सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाकर विद्याालय प्रांगण से इस पदयात्रा को रवाना किया। हाथों में बैनर लिए शिक्षिकाओं, गाइड्स, व अन्य कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। पदयात्रा अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन से पटाखा रहित दीपावली के प्रति जागरूक नारों की गूंज के साथ अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल से होती हुई महावीर चौक होकर वापस विद्यालय लौट आई।
बाजार में छाए नए पैटर्न के दिये और कैंडल्स, ये है कीमत
अब की बाजारों में सजावटी लालटेन कई डिजाइन में उपलब्ध है। इसमें राजस्थानी व गुजराती ट्रेंड में सजी लालटेन सजावट की सामग्री में विशेष रूप से शामिल हैं। काले, नीले व भूरे रंग के साथ-साथ चटकीले रंग जैसे की लाल, पीले, हरे व गुलाबी रंगी की छोटी लालटेन बेहद पसंद की जा रही है। इनकी कीमत 250 रुपये से लेकर 1000 तक है। इस बार पूजा घर के लिए भी स्पेशल ज्योति कलश शेप वाली एलईडी लाइट्स बाजार में है। इस कलश में लाइट्स रोटेट होती रहती है, इससे यह काफी खूबसूरत लगती है। ज्योति कलश के साथ ही गणेश-लक्ष्मी वाले ज्योति कलश भी सबका ध्यान खींच रहे हैं। इसकी कीमत 300-400 रुपये के बीच है। दिवाली का मौका खुशियां मनाने और बांटने का है। फेस्टिव सीजन आते है बाजार में मिलावट का दौर भी शुरू हो जाता है। साथ ही तले-भूने, मीठे खाने की आदत और कुछ भी खाते रहने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में इन बातों को एक मंत्र की तरह से अपने जीवन में उतार लें। इससे कभी आपको स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत न हो। फेस्टिव सीजन में खरीदारी, गिफ्टदेने और पहुंचाने में कई बार सबसे जरूरी चीज जो हम इग्नोर करते हैं वह है पानी पीना। जबकि इस दौड़भाग में पानी की जरूरी हमारे शरीर को एक्सट्रा होती है। खुद को हाईड्रेट रखकर आप कई बीमारियों को यूं ही भगा सकते हैं। इसलिए बाजार जाएं या किसी के घर अपना पानी साथ में जरूर रखें। हर एक घंटे पर 500 द्वद्य पानी पीते रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो