कोलकाता

गोदाम से मिली चोरी की चार टन एल्युमिनियम सीट

गोदाम से मिली चोरी की चार टन एल्युमिनियम सीट

कोलकाताOct 14, 2019 / 09:43 pm

Nirmal Mishra

गोदाम से मिली चोरी की चार टन एल्युमिनियम सीट

गोदाम से मिली चोरी की चार टन एल्युमिनियम सीट
– मामले में एक गिरफ्तार
हावड़ा

सांकराइल पुलिस ने रविवार की रात को जालान कॉम्पलेक्स के गेट नंबर तीन के पास एक गोदाम में छापामारी कर करीब चार टन एल्युमिनियम शीट जब्त की। इस मामले में गोदाम के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसका नाम राजीव जायसवाल बताया है। वह डोमजूर के निब्रा मुखर्जीपाड़ा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आस पास के कारखाने से एल्युमिनियम की शीट चोरी के कई मामले सामने आए थे। पुलिस मामले की छान बीन कर रही थी। शक की सुई गोदाम पर टिकी। पुलिस ने गोदाम में छापामारी की। गोदाम मालिक से वहां मौजूद शीट के कागजात मांगे। जिसे दिखाने में गोदाम मालिक विफल रहा। पुलिस ने वहां मौजूद 3785 किलोग्राम शीट जब्त कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार राजीव जायसवाल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि कारखाने से चोरी एल्युमिनियम उसके गोदाम तक कैसे पहुंचा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.