scriptसरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर 60 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार | Fraud of 60 lakhs by fraudulent admission to government medical college, three arrested | Patrika News

सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर 60 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Jan 18, 2021 09:22:20 am

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर 60 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर 60 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

महानगर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला का झांसा देकर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की अपराध दमन शाखा की टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपित अर्पिता घोष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य दो लोगों में अर्पिता का पति स्टीफन बर्नार्ड और उसकी साथी बेबी सिमरन उर्फ सुकन्या शामिल हैं। कुछ दिन पहले अर्पिता को एक प्रसिद्ध मठ के भिक्षुओं सेठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले का सूत्रपात 2018 में हुआ। तपसिया इलाके के एक छात्र ने मेडिकल में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय परीक्षा दी थी। मेधा तालिका में उसका नाम एक लाख से ऊपर था। छात्र राज्य के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती होना चाहता था। उसके पिता ने एक परिचित को इस बारे में बताया। उसके माध्यम से उनका तिलजला की रहने वाली अर्पिता से परिचय हुआ। अर्पिता ने कलकत्ता विश्वविद्यालय की प्रोफेसर के रूप में अपना परिचय दिया। उसने कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति से उसका खास परिचय है। वह अगर चाहे तो उनके बेटे का स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में दाखिला करवा सकती है। इसके साथ ही वह छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था कर देगी, जिससे ट्यूशन की लागत बहुत कम हो जाएगी।इसमें प्रवेश के लिए 60 लाख रुपये का खर्च आएगा। छात्र के पिता अर्पिता के प्रस्ताव पर राजी हो गए। उनकी बिहार में जमीन थी, जिसे उन्होंने बेच दी। पत्नी के गहने भी बेच दिए। इस तरह उन्होंने 60 लाख रुपये जमा किए और अर्पिता को सौंप दिया।अर्पिता ने उन्हें वेस्ट बेंगल हेल्थ यूनीवर्सिटी के फर्जी दस्तावेज दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो