scriptप्रेम मिलन ने कराया 32 नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन | free eye check up camp held by prem milan at kolkata | Patrika News

प्रेम मिलन ने कराया 32 नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन

locationकोलकाताPublished: Mar 12, 2019 07:26:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह की देखरेख में हुआ

kolkata

प्रेम मिलन ने कराया 32 नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन

कोलकाता. स्वामी विवेकानंद और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की बंगभूमि पर सैकड़ों संस्थाएं हैं जो अपने-अपने तरीके से सेवा और धार्मिक कार्य करती हैं, लेकिन इन संस्थाओं में प्रेम मिलन की सेवा ऐसी है, जिसे सच्ची सेवा का पर्याय कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। वक्ताओं ने रवीन्द्र सारणी स्थित निशुल्क नेत्र चिकित्सा केंद्र में रविवार को यह बात कही। प्रेम मिलन, लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता काकुडग़ाछी, लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता काकुडग़ाछी फेमिना के सहयोग से आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 32 नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन हुआ। मौके पर कनक दुगड़, सीमा भारऊका, राजेश खेतान, विमल चंद्र जैन, राजकुमार बोथरा, बजरंग लाल बछावत, पारस अग्रवाल, राज कुमारी मूंधड़ा, सूरज चोखानी और मनमोहन बागड़ी आदि मौजूद थे। प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सर्राफ ने बताया कि हुगली जिले के हरिपाल, गंगानगर के अलावा कोलकाता-हावड़ा के विभिन्न इलाकों से आए 32 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन डॉ. शुुभ्रो घोषाल और नेत्र रोग की तकनीकी जानकार रेणु सिंह की देखरेख में हुआ। दीपक बंका, महेंद्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल ने रोगियों का हालचाल पूछा और संचालन दिनेश अग्रवाल ने किया। शिविर को सफल बनाने में कृष्ण कुमार मूंधड़ा, राज कुमार बागला, संजय अग्रवाल, कमल कांत मोदी, महेंद्र टिबड़ेवाल, विकास सर्राफ, रतन जायसवाल आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो